Baloda Bazar violence/Image Source: IBC24
बलौदा बाजार: Baloda Bazar Violence News: बीते 10 जून 2024 को बलौदा बाजार जिले में हुए हिंसा और आगजनी के मामले में बलौदा बाजार पुलिस ने दो और अहम गिरफ्तारियां की हैं। पुलिस की स्पेशल टीम ने कल देर रात छत्तीसगढ़ क्रांति सेना जोहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव और पार्टी के सह-सचिव दिनेश वर्मा को रायपुर से गिरफ्तार किया। इसके बाद आज अजाक थाने में घंटों पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।
Baloda Bazar Violence News: इस मामले में अब तक करीब 200 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं, कल देर रात हुई गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना जोहार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने के सामने जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया।स्थिति को देखते हुए एहतियातन तौर पर कोतवाली थाना और अजाक थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग की गई है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Baloda Bazar Violence News: गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई फॉरेंसिक साक्ष्यों और पर्याप्त सबूतों के आधार पर की गई है। साथ ही एसपी ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। एसपी ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।