Bhatapara News: चैतन्य बघेल के गिरफ़्तारी के बीच दीपक बैज के खिलाफ थाने में शिकायत, इस मामले को लेकर बढ़ सकती है प्रदेश अध्यक्ष की मुश्किलें

Bhatapara News: चैतन्य बघेल के गिरफ़्तारी के बीच दीपक बैज के खिलाफ थाने में शिकायत, इस मामले को लेकर बढ़ सकती है प्रदेश अध्यक्ष की मुश्किलें

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 06:49 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 06:49 PM IST

Bhatapara News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की के खिलाफ थाने में शिकायत,
  • सरकार को बदनाम करने की साजिश का आरोप,
  • जग की खरीदी पर सोशल मीडिया में फैलाया भ्रम,

बलौदाबाजार-भाटापारा: Bhatapara News: प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी बयानबाजी अब थाने तक पहुँच गई है। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ शहर थाना, ग्रामीण थाना और निपनिया पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More : प्रार्थना सभा के बहाने शादीशुदा महिला से हैवानियत! इस चीज का झांसा देकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Bhatapara News: शिकायत में भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के एक आदिवासी छात्रावास में 32,000 रुपए की लागत से एक जग खरीदे जाने का झूठा प्रचार सोशल मीडिया व फेसबुक के माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रामक व तथ्यहीन जानकारी प्रसारित कर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की साख को जानबूझकर धूमिल किया जा रहा है। भाजपा भाटापारा विधानसभा के शहर मंडल, ग्रामीण मंडल और निपनिया मंडल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस विषय पर आपत्ति जताते हुए संबंधित थानों में ज्ञापन सौंपा।

Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत

Bhatapara News: बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि दीपक बैज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह के गुमराह करने वाले दुष्प्रचार पर रोक लगाई जा सके। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक सरल, सहज और स्वच्छ छवि के नेता हैं और उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। कांग्रेस द्वारा इस तरह के निराधार आरोप लगाना सिर्फ कुंठा का प्रतीक है और यह जनता को गुमराह करने का एक प्रयास है।

"दीपक बैज के खिलाफ शिकायत" क्यों दर्ज की गई है?

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर आदिवासी छात्रावास में ₹32,000 का जग खरीदे जाने की झूठी जानकारी फैलाई, जिससे मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया गया।

क्या "दीपक बैज के खिलाफ शिकायत" थाने में दर्ज हो गई है?

हाँ, भाटापारा विधानसभा के शहर, ग्रामीण और निपनिया मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से शहर थाना, ग्रामीण थाना और निपनिया पुलिस चौकी में शिकायतें दर्ज करवाई हैं।

"दीपक बैज के खिलाफ शिकायत" का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस शिकायत का उद्देश्य तथ्यों से परे गलत प्रचार को रोकना और कांग्रेस नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर कानूनी कार्रवाई की मांग करना है।

क्या इस "दीपक बैज के खिलाफ शिकायत" पर पुलिस ने कोई कार्रवाई शुरू की है?

अब तक पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर किसी कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है, पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की माँग रखी है।

"दीपक बैज के खिलाफ शिकायत" से भाजपा और कांग्रेस के बीच क्या सियासी असर देखने को मिल रहा है?

इस मामले से भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाज़ी तेज़ हो गई है, और दोनों दल एक-दूसरे पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं। इससे आगामी राजनीतिक रणनीति और माहौल पर भी असर पड़ सकता है।