राज्योत्सव कार्यक्रम मे कलेक्टर का दिखा अलग अंदाज, महोत्सव में छत्तीसगढ़ी गाना गा कर जमाया रंग, वीडियो हुआ वायरल

Collector showed a different style in Rajyotsav program, singing Chhattisgarhi song in the festival, the video went viral

  •  
  • Publish Date - November 2, 2022 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

baloda bazar Collector Rajat Bansal singing video viral 2022

baloda bazar Collector Rajat Bansal singing video viral 2022; बलोदा बाजार; छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जश्न का मोहाल था। इस दौरान राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में धूम धाम से राज्योत्सव मनाया गया। इस ऐतिहासिक दिन पर बलोदा बाजार कलेक्टर IAS रजत बंसल का एक अलग अवतार जिले के लोगों ने देखा। राज्योत्सव कार्यक्रम 2022 में कलेक्टर रजत बंसल ने अपनी आवाज़ और गिटार की धून पर जमकर रंग जमाया । कलेक्टर के इस अनोखे अंदाज़ को देखकर हर कोई हैरान था। तो वही IAS रजत बंसल के इस छुपे टैलेंट की लोग जमकर तारीफ कर रहे है।

यह भी पढ़े: किसानों को नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ, जानें वजह…

कलेक्टर रजत बंसल ने राज्योत्सव में बिखेरा अपनी आवाज का जादू

baloda bazar Collector Rajat Bansal singing video viral 2022: गिटार पर थिरकती अंगुलियों के बीच साथी अधिकारियों की फरमाइश पर जिला कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ी भाषा में गाना गाया। गिटार थामे कलेक्टर रजत बंसल ने अपनी आवाज का जादू राज्योत्सव में बिखेरते नजर आए। इस गाने के बोल थे.”…अब्बड सुगहर हे हमर छत्तीसगढ….” लोगो ने तालिया बजाकर कलेक्टर का उत्साह वर्धन किया । कलेक्टर रजत बंसल ने खुद अपने स्वरचित गाने को गा रहे थे।

यह भी पढ़े: जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में क्रेसी को सीधे सेट में हराया

गाने का वीडियो हुआ वायरल

baloda bazar Collector Rajat Bansal singing video viral 2022; जिस अंदाज से कलेक्टर ने राज्योत्सव समारोह में पूरे रिदम के साथ गाना गाया, उससे एक बात तो साफ थी कि रजत बंसल का सिंगिग टैलेंट कोई नया नहीं है, बल्कि वो पहले से गाने के शौकीन है। आपको बता दें कि यह पहली बार है कि कलेक्टर साहेब सार्वजनित तौर पर गाना गाते हुए नजर आए. अब इस गाने की प्रस्तुति का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रही है । लोग कलेक्टर के द्वारा गाये गाने की जमकर तारीफ रहे है ।