Farmer attempted suicide: तहसीलदार के सामने ही जहर पी गया परेशान किसान.. जमीन कब्जे के मामले में लगातार काट रहा था सरकारी दफ्तरों के चक्कर

जब इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं दिखी, तो सिस्टम से हारकर हीरालाल ने अपनी जेब से जहर की शीशी निकाली और पी गए। दफ्तर में किसान परिवार को निकालने पहुंची पुलिस ने तुरंत हीरालाल को सुहेला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Farmer attempted suicide: तहसीलदार के सामने ही जहर पी गया परेशान किसान.. जमीन कब्जे के मामले में लगातार काट रहा था सरकारी दफ्तरों के चक्कर

Farmer attempted suicide in Balodabazar || Image- IBC24 News File


Reported By: Sunil Sahu,
Modified Date: March 13, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: March 13, 2025 4:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुहेला तहसीलदार की कार्रवाई से आहत किसान ने तहसील परिसर में ही जहर पी लिया
  • भूमि विवाद में न्याय न मिलने से परेशान किसान ने उठाया आत्मघाती कदम, तहसीलदार पर आरोप
  • किसान की हालत नाजुक, कलेक्टर ने एसडीएम को जांच का आदेश दिया

Farmer attempted suicide in Balodabazar: बलौदाबाजार: जिले के सुहेला तहसील में एक दुखद घटना सामने आई है। सुहेला तहसीलदार की एकतरफा कार्रवाई और बदसलूकी से परेशान होकर किसान हीरालाल साहू ने तहसीलदार कुणाल सर्वैया के सामने ही जहर पी लिया। आनन-फानन में हीरालाल को सुहेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है, लेकिन उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। हीरालाल साहू बुड़गहन गाँव के निवासी हैं।

Read More: Police Alert On Holi: होली और रमजान को लेकर अलर्ट, हुड़दंगबाजो के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर होगी क्राइम ब्रांच की पैनी नजर 

यह मामला सुहेला के बुड़गहन गाँव का है, जहाँ किसान हीरालाल की जमीन पर गाँव के ही एक अन्य व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर घर बना लिया। इस संबंध में हीरालाल ने सुहेला तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। पिछले दो वर्षों से हीरालाल लगातार तहसीलदार और कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला।

 ⁠

Farmer attempted suicide in Balodabazar: घटना वाले दिन भी हीरालाल की पेशी थी। परिजनों ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों के अनुसार, हीरालाल और उनका परिवार तहसीलदार के सामने अपनी जमीन वापस दिलाने की गुहार लगा रहे थे। घंटों तक पेशी और मिन्नतों का दौर चला, लेकिन तहसीलदार ने उनकी एक नहीं सुनी। तहसीलदार ने अपने स्टाफ को कहकर हीरालाल और उनके परिवार को धक्के मारकर दफ्तर से निकालने का आदेश दिया। इतना ही नहीं, तहसीलदार ने परिवार के साथ बदसलूकी भी की। हीरालाल के बेटे और बेटी इंसाफ मांगते हुए तहसीलदार के सामने हाथ जोड़े खड़े थे, लेकिन तहसीलदार ने पुलिस बल भी बुला लिया।

Read Also: Patwari Vacancy 2025 Notification: पटवारी के लिए 4000 पदों पर होगी भर्ती, 10000 पद पर शिक्षक भर्ती, डबल इंजन की सरकार में होली से पहले खुला सरकारी नौकरी का पिटारा

जब इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं दिखी, तो सिस्टम से हारकर हीरालाल ने अपनी जेब से जहर की शीशी निकाली और पी गए। दफ्तर में किसान परिवार को निकालने पहुंची पुलिस ने तुरंत हीरालाल को सुहेला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस घटना के बाद से सुहेला तहसीलदार दफ्तर से गायब हैं। हालांकि, इस मामले में कलेक्टर दीपक सोनी ने सिमगा एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। अब देखना होगा कि इस मामले में कब तक और क्या कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown