Minor Dead Body Found: दर-दर ढूंढ रहा था जिसे हर कोई, नदी के रेत में दबी मिली उस नाबालिग की लाश.. बलौदाबाजार का मामला

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात हत्यारे ने पहले बेल्ट से गला घोंटकर छात्र की हत्या की, फिर शव को रेत में दबाकर फरार हो गया।

Minor Dead Body Found: दर-दर ढूंढ रहा था जिसे हर कोई, नदी के रेत में दबी मिली उस नाबालिग की लाश.. बलौदाबाजार का मामला

Minor Dead Body Found in Balodabazar || Image- IBC24 News File


Reported By: Sunil Sahu,
Modified Date: April 1, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: April 1, 2025 8:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 14 वर्षीय छात्र की गला घोंटकर हत्या, शव रेत में दबाया गया।
  • तीन दिन से लापता था, डोंगरीडीह महानदी पुल के नीचे मिला शव।
  • क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम जांच में जुटी।

Minor Dead Body Found in Balodabazar : बलौदाबाजार: जिले के लवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोंगरीडीह महानदी पुल के नीचे 14 वर्षीय नाबालिग छात्र की रेत में दबी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। डोंगरीडीह निवासी यह नाबालिग छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ता था। तीन दिन पहले वह घर से घूमने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। अगले दिन परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लवन थाने में दर्ज कराई।

Read More: Bhilai Police Constable Suspend: डायल 112 के ड्राइवर-आरक्षक की बिगड़ी नियत.. बरामद 18 किलो में से छिपा दिया 6 किलो गांजा 

आज, मंगलवाए को महानदी के किनारे स्थित तरबूज की बाड़ी में एक ग्रामीण को रेत में दबी हुई एक लाश दिखाई दी। उसने तुरंत लवन पुलिस को सूचना दी। (The murderer has strangled him to death) मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और पुष्टि की कि यह गुमशुदा छात्र का ही शव है।

 ⁠

Read Also: MP Ramjilal Suman Controversy: ‘सांसद का सिर काटने वाले को 51 लाख रुपये का ईनाम’.. जानें किसने दी है सोशल मीडिया पर ये खुली धमकी..

Minor Dead Body Found in Balodabazar : प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात हत्यारे ने पहले बेल्ट से गला घोंटकर छात्र की हत्या की, फिर शव को रेत में दबाकर फरार हो गया। फिलहाल, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर जांच में जुटी है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown