MP Ramjilal Suman Controversy: ‘सांसद का सिर काटने वाले को 51 लाख रुपये का ईनाम’.. जानें किसने दी है सोशल मीडिया पर ये खुली धमकी..

गौरतलब हैं कि पिछले महीने संसद में सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने एक विवादित वक्तव्य दिया था, उनके इस बयानबाजी के बाद जमकर हंगामा भी हुआ था।

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 07:37 PM IST

MP Ramjilal Suman received death threat | Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • सपा सांसद रामजीलाल सुमन को सिर कलम करने की धमकी।
  • ठाकुर गौरव सिंह राणा ने 51 लाख इनाम की घोषणा।
  • राणा सांगा पर बयान से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश।

MP Ramjilal Suman received death threat: लखनऊ: राणा सांगा पर सांसद रामजीलाल सुमन के दिए विवादित बयान के बाद उपजा हिन्दू संगठनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी के राज्यसभा सांसद को लगातार धमकियां मिल रही है। पूर्व में राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहन चौहान ने न केवल सांसद को गोली मारने की धमकी दी थी, बल्कि उनकी हत्या करने वाले को बड़ी इनामी राशि देने की भी घोषणा कर दी। मोहन चौहान कहते नजर आ रहे हैं कि “तू जहां मिलेगा, वहीं गोली मारूंगा।”

Read More: Bhilai Police Constable Suspend: डायल 112 के ड्राइवर-आरक्षक की बिगड़ी नियत.. बरामद 18 किलो में से छिपा दिया 6 किलो गांजा 

वही एक बार फिर से सपा सांसद को सिर कलम करने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर जारी किये गए वीडियो में अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपए इनाम देने की बात कही है। आप भी सुनें

Read Also: Bhilai Police Constable Suspend: डायल 112 के ड्राइवर-आरक्षक की बिगड़ी नियत.. बरामद 18 किलो में से छिपा दिया 6 किलो गांजा

क्या था सांसद का विवादित बयान

MP Ramjilal Suman received death threat: गौरतलब हैं कि पिछले महीने संसद में सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने एक विवादित वक्तव्य दिया था, उनके इस बयानबाजी के बाद जमकर हंगामा भी हुआ था। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुसलमानों में बाबर का डीएनए होने की बात करना इनका तकिया कलाम बन गया है, लेकिन यह नहीं बताते कि हिंदुओं में किसका डीएनए है।” उन्होंने सवाल उठाया कि बाबर को भारत लाने वाला कौन था? खुद ही जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने ही बाबर को बुलाया था। इसके साथ ही उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताया था जिससे हिंदूवादी संगठनों में भारी नाराजगी फैल गई।

रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर क्या बयान दिया था?

सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था और बाबर को भारत लाने के लिए इब्राहिम लोदी को हराया था। उन्होंने राणा सांगा को गद्दार भी बताया।

ठाकुर गौरव सिंह राणा ने सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ क्या धमकी दी?

ठाकुर गौरव सिंह राणा ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

रामजी लाल सुमन को कौन-कौन सी धमकियां मिली हैं?

रामजी लाल सुमन को राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहन चौहान ने गोली मारने की धमकी दी थी और हत्या करने वाले को बड़ी इनामी राशि देने का ऐलान किया था।