RRB Recruitment 2026: आरआरबी आइसोलेटेड के लिए तैयारी शुरू! आवेदन जल्दी ही खुलेंगे, जानिए अप्लाई करने का आसान तरीका और पूरी डिटेल्स

आरआरबी में आइसोलेटेड कैटेगरी के कई पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 29 जनवरी, 2026 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। यह अवसर योग्य उम्मीदवारों के लिए करियर का महत्वपूर्ण मौका है।

RRB Recruitment 2026: आरआरबी आइसोलेटेड के लिए तैयारी शुरू! आवेदन जल्दी ही खुलेंगे, जानिए अप्लाई करने का आसान तरीका और पूरी डिटेल्स

(RRB Recruitment 2026 / Image Credit: IBC24 News File)

Modified Date: December 18, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: December 18, 2025 4:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरआरबी में कुल 311 पदों पर भर्ती।
  • आवेदन ऑनलाइन: 30 दिसंबर 2025 से 29 जनवरी 2026 तक।
  • पदों में सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर/हिंदी आदि शामिल।

RRB Recruitment 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट ग्रेड-III, चीफ लॉ असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह अवसर रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और योग्य उम्मीदवार 29 जनवरी 2026 तक ऑफिशियल वेबसाइट rrbguwahati.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

पद का नाम रिक्तियां
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर 15
लैब असिस्टेंट ग्रेड-III 39
चीफ लॉ असिस्टेंट 22
जूनियर ट्रांसलेटर/हिंदी 202
स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर 24
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर 7
साइंटिफिक असिस्टेंट 2

आयु सीमा और आरक्षित वर्ग को छूट

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 30, 32, 33, 35 और 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

पदानुसार सैलरी

  • सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर: 35,400 रुपये प्रति माह
  • लैब असिस्टेंट ग्रेड-III: 19,900 रुपये प्रति माह
  • चीफ लॉ असिस्टेंट: 44,900 रुपये प्रति माह
  • जूनियर ट्रांसलेटर/हिंदी: 35,400 रुपये प्रति माह
  • पब्लिक प्रॉसिक्यूटर: 44,900 रुपये प्रति माह
  • साइंटिफिक असिस्टेंट: 35,400 रुपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन CBT-1, CBT-2, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbguwahati.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

इन्हें भी पढ़ें:

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।