Balrampur Custodial Death :खाकी पर आई आंच तो IG ने लिया ताबड़तोड़ एक्शन, इस मामले में निरीक्षण समेत कई पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच, जानिए क्या है पूरा मामला?

बलरामपुर में हिरासत में युवक की मौत के बाद मामला गरमाया। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, वहीं आईजी दीपक कुमार झा ने जांच के बाद चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 09:15 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 09:17 PM IST

Balrampur Custodial Death / ImageSource : IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस अभिरक्षा में युवक की संदिग्ध मौत का मामला।
  • आईजी दीपक कुमार झा ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया।
  • पोस्टमॉर्टम की दोबारा मांग पर हंगामा कर आईजी बंगले का घेराव किया।

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत मामले में आईजी ने बड़ा एक्शन लिया है। सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा ने साइबर सेल निरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मियों को आईजी ने लाइन अटैच कर दिया है।

दरअसल, 3 दिन पहले उमेश नाम के एक युवक को बलरामपुर पुलिस ने चोरी के मामले को लेकर हिरासत में लिया था। इस दौरान संदिग्ध परिस्थियों में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस इसे कभी सिकलिंग से मौत तो कभी हार्टअटैक से मौत बता रही थी। इधर परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। साथ ही 3 दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है।

परिजनों पर लाठी चार्ज

Balrampur Custodial Death परिजनों ने शव के पोस्टमॉर्टम की दोबारा मांग करते हुए थाने में हंगामा किया तो पुलिस ने इन पर लाठी चार्ज कर दिया था। मांगों पर कोई पहल नहीं होते देख परिजनों ने मंगलवार को आईजी बंगले का घेराव किया था। परिजनों ने सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अब इस मामले में जांच के बाद आईजी ने साइबर सेल के निरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

यह भी पढ़ें

युवक की मौत किस स्थिति में हुई?

युवक उमेश की मौत पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी।

आईजी ने क्या कार्रवाई की है?

आईजी दीपक कुमार झा ने जांच के बाद साइबर सेल निरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।

परिजनों की क्या मांग थी?

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम दोबारा कराने की मांग की और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।