Publish Date - June 13, 2025 / 04:04 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 04:04 PM IST
Balrampur News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बलरामपुर- ग्रामीणों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी,
800 ग्रामीणों से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का नाम पर वसूली,
उपसरपंच ने की राशन कार्ड पर डेढ़ सौ से 200 रुपए की वसूली,
बलरामपुर: Balrampur News: जिले में ग्रामीणों से अवैध वसूली का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के ग्राम पंचायत आरा में लगभग 800 ग्रामीणों से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का नाम पर उपसरपंच पर अवैध वसूली का आरोप लगा है।
Balrampur News: मामले में शिकायत के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है और तहसीलदार ने भी जांच शुरू कर दिया है। वर्तमान समय में सरकार की यह कोशिश है कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जाए ताकि हितग्राहियों को राशन लेने में आसानी हो सके लेकिन बलरामपुर जिले के ग्राम आरा में कुछ लोग इस पर भी अपना अवसर तलाश रहे हैं। ग्रामीणों से यहां बाकायदा कोटवार के द्वारा मुनादी करते हुए प्रत्येक राशन कार्ड पर डेढ़ सौ से 200 रुपए की वसूली की जा रही है।
Balrampur News: ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत प्रशासन से की है जिस पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने जांच शुरू कर दिया है मामले में खुद एसडीएम ने कहा कि उन्हें भी इसकी शिकायत मिली है कि यहां पर ग्रामीणों से अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया की जिस सरकारी ऑपरेटर की नियुक्ति यहां आधार कार्ड को लिंक करने के लिए हुई थी वह तो यहां नहीं पहुंचा लेकिन उसके जगह पर अंबिकापुर से प्राइवेट ऑपरेटर को बुलाकर आधार कार्ड को लिंक कराया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि मामले में जो भी जांच रिपोर्ट आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
"राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक" करने के लिए क्या कोई शुल्क देना पड़ता है?
नहीं, राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना पूरी तरह निःशुल्क सरकारी प्रक्रिया है। यदि कोई व्यक्ति इसके लिए शुल्क मांगता है, तो वह अवैध वसूली के दायरे में आता है।
अगर किसी ने "राशन कार्ड लिंकिंग" के नाम पर पैसे लिए हैं तो शिकायत कहां करें?
ऐसी स्थिति में आप तहसील कार्यालय, एसडीएम या जिला प्रशासन को सीधे शिकायत कर सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत के लिए cmhelpline.cg.nic.in का उपयोग भी किया जा सकता है।
"राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक" करने के लिए क्या ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है?
हां, आप खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी लोक सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन भी लिंकिंग करवा सकते हैं।
यदि मेरा "राशन कार्ड आधार से लिंक" नहीं है तो क्या राशन मिलेगा?
वर्तमान में कुछ समय की छूट दी जाती है, लेकिन भविष्य में राशन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो सकता है। इससे बिना लिंकिंग राशन प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है।
क्या "प्राइवेट ऑपरेटर" राशन कार्ड लिंकिंग कर सकता है?
केवल सरकारी या अधिकृत CSC ऑपरेटर ही यह कार्य कर सकते हैं। प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा आधार लिंकिंग नियमों के खिलाफ है, जब तक वह अधिकृत न हो।