Balrampur News: अब हेलमेट के बिना नहीं मिलेगी पेट्रोल, अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में लागू हुआ आदेश, कलेक्टर का सख्त फरमान

Balrampur News: अब हेलमेट के बिना नहीं मिलेगी पेट्रोल, अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में लागू हुआ आदेश, कलेक्टर का सख्त फरमान

Balrampur News: अब हेलमेट के बिना नहीं मिलेगी पेट्रोल, अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में लागू हुआ आदेश, कलेक्टर का सख्त फरमान

Balrampur News/Image Source: IBC24


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: September 30, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: September 30, 2025 6:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर में कलेक्टर का बड़ा फैसला
  • अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल भी नहीं!
  • लागू हुआ कलेक्टर का आदेश,

बलरामपुर: Balrampur News: बलरामपुर जिले में कल से पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। कलेक्टर के आदेश के बाद वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है और अब पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई होगी। इसी के तहत आज शंकरगढ़ में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी एवं पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से रैली निकालकर लोगों से हेलमेट पहनने का आह्वान किया गया।

पूरे जिले में 1 अक्टूबर से यह आदेश लागू हो गया है कि बिना हेलमेट के किसी भी बाइक सवार को पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिलेगा। लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यह कदम उठाया है और सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं भी लापरवाही देखने को मिलती है तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाए।

Balrampur News: पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी नियमों का पालन न करने की स्थिति में कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। आज शंकरगढ़ में थाना प्रभारी के नेतृत्व में दोनों दलों के नेताओं, पत्रकारों एवं आम लोगों के साथ बाइक रैली निकाली गई और लोगों को हेलमेट अनिवार्यता का संदेश दिया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।