Balrampur News: अब हेलमेट के बिना नहीं मिलेगी पेट्रोल, अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में लागू हुआ आदेश, कलेक्टर का सख्त फरमान
Balrampur News: अब हेलमेट के बिना नहीं मिलेगी पेट्रोल, अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में लागू हुआ आदेश, कलेक्टर का सख्त फरमान
Balrampur News/Image Source: IBC24
- बलरामपुर में कलेक्टर का बड़ा फैसला
- अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल भी नहीं!
- लागू हुआ कलेक्टर का आदेश,
बलरामपुर: Balrampur News: बलरामपुर जिले में कल से पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। कलेक्टर के आदेश के बाद वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है और अब पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई होगी। इसी के तहत आज शंकरगढ़ में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी एवं पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से रैली निकालकर लोगों से हेलमेट पहनने का आह्वान किया गया।
पूरे जिले में 1 अक्टूबर से यह आदेश लागू हो गया है कि बिना हेलमेट के किसी भी बाइक सवार को पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिलेगा। लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यह कदम उठाया है और सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं भी लापरवाही देखने को मिलती है तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाए।
Balrampur News: पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी नियमों का पालन न करने की स्थिति में कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। आज शंकरगढ़ में थाना प्रभारी के नेतृत्व में दोनों दलों के नेताओं, पत्रकारों एवं आम लोगों के साथ बाइक रैली निकाली गई और लोगों को हेलमेट अनिवार्यता का संदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें
- रायपुर मर्डर मिस्ट्री का बिलासपुर कनेक्शन! मां के सामने आरोपी बेटी ने कबूला कत्ल, इस वजह से प्रेमी को होटल में दे दी खौफनाक मौत
- ओवरब्रिज के नीचे युवक को बांधकर पीटा, मजदूरों ने दी तालिबानी सजा, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग
- ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली

Facebook



