Reported By: Arun Soni
,Balarampur News/ Image Source: IBC24
Balrampur News बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में वन विभाग की टीम को अवैध लकड़ी तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। रिंग रोड में लावारिस हालत में खड़ी ट्रक के अंदर से टीम ने कीमती साल के बड़े-बड़े लट्ठे जप्त किए हैं। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Balrampur News मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर रिंग रोड के बगल में एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ी थी। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब ट्रक की जांच की तो उसमें कीमती साल के बड़े-बड़े लट्ठे भरे हुए थे। पुलिस ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम ने उन्हें जप्त कर लिया। वन विभाग के रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि लकड़ी और ट्रक की कीमत लगभग ₹3,00,000 है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह लकड़ी ट्रक में लोड करके झारखंड जा रही थी।
Balrampur News ट्रक के आधार पर वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ट्रक के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचा जा सकेगा। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा।