Balrampur Suspension News: जिला शिक्षा अधिकारी का बड़ा एक्शन, स्कूल से गायब थे इतने कर्मचारी, अब एक झटके में चली गई नौकरी
Balrampur Suspension News: जिला शिक्षा अधिकारी का बड़ा एक्शन, स्कूल से गायब थे इतने कर्मचारी, अब एक झटके में चली गई नौकरी
Balrampur Suspension News/Image Source: IBC24
- शिक्षक दिवस पर भी ड्यूटी से नदारद कमर्चारी,
- लापरवाही पर तीन चपरासी निलंबित,
- जिला शिक्षा अधिकारी ने की सख्त कार्रवाई
बलरामपुर: Balrampur Suspension News: बलरामपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही करने वाले तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किया है उन्हें निलंबित कर दिया है। तीन स्कूलों के चपरासी पर यह कार्रवाई की गई है यह तीनों चपरासी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन भी साल में अनुपस्थित पाए गए थे।
Balrampur Suspension News: निलंबित कर्मचारियों में कन्या हाई स्कूल बलरामपुर के प्यून धुरन राम, पूर्व माध्यमिक शाला पिंडरा के राकेश गुप्ता, और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिलमा के प्यून रविंद्र इतगे शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही की शिकायतें पहले से ही मिल रही थीं जिन्हें गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर डीएन मिश्रा ने बताया कि उनके खिलाफ लगातार कम पर लापरवाही की शिकायत मिल रही थी और यह लगातार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहते थे।
Balrampur Suspension News: कन्या हाई स्कूल बलरामपुर के प्यून धुरन राम, पूर्व माध्यमिक शाला पिंडरा के राकेश गुप्ता एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिलमा के प्यून रविन्द्र इतगे पर हुई कार्यवाही। उन्होंने बताया कि यह तीनों शिक्षक दिवस के दिन भी स्कूल से गायब थे और ड्यूटी में लापरवाही लगातार करते थे।

Facebook



