Congress will win 75 seats this time, Agriculture Minister Ravindra Choubey's big statement
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने अपने तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसी दौरान कल बलरामपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। छत्तीसगढ़ के कृषि एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार कांग्रेस 75 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। इस मामले में रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जनता के रुझान को देखते हुए मंत्री जी ने यह बात कही है।
किसान महासम्मेलन में अपने संबोधन में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस के पास 71 सीटें हैं, वही इन 4 सालों में जितने भी उपचुनाव हुए हैं सभी में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है इस साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 पार जाएगी। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि वे मैदानी इलाके से आते हैं जहां 30-30 क्विंटल 1 एकड़ में धान का उत्पादन होता है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस तरह से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है वह काफी फायदेमंद होगा।
इस मामले में स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जिस तरह से सरकार काम कर रही है और लोगों का रुझान मिल रहा है। उसे देखते हुए ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने यह बयान दिया है और निश्चित तौर पर 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें