In Girwarganj, a young man who was drunk, beat his own mother to death
Drunk son killed his mother बलरामपुर। जिले के चलगली पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरवारगंज में शराब के नशे में धुत एक युवक ने पीट-पीटकर अपनी ही मां की हत्या कर दी। 23 जून को युवक ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था उसके बाद से फरार चल रहा था। मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को आज गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
आरोपी का नाम सुरेंद्र सोनहा है और वह शराब का आदी है। लगातार वह घर में अपनी मां के साथ मारपीट करता था। 23 जून को भी आरोपी शराब पीकर घर पहुंचा और किसी बात को लेकर अपनी मां से विवाद करने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि उसने लात मुख्य से अपनी मां को इतना मारा कि वह बेहोश हो गई और वहां से वह फरार हो गया। सुबह ग्रामीणों ने मृतिका को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में चलगली पुलिस की टीम ने हत्या का अपराध दर्ज किया था और आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट