Naxalites hiding by making a cave in the forest, surrendered Naxalites revealed
बलरामपुर। नक्सली अब गुफा में रहने लगे हैं। इसके लिए पहले गड्ढा खुदवाते हैं उसके बाद उसके अंदर रहने की ऐसी व्यवस्था करते हैं, जिससे किसी को पता भी ना चले। जी हां बलरामपुर में आत्मसमर्पित किए नक्सलियों ने एसपी के सामने यह खुलासा किया है, जिससे सभी लोग हैरान हैं। पुलिस के लिए भी यह नक्सलियों से जुड़ी एक सबसे नई बात है।
बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के सामने कल नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये वो नक्सली है जो पिछले कुछ सालों से बड़े नक्सलियों के लिए काम किया करते थे। नक्सलियों ने समर्पण के दौरान जो खुलासे किए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं। दरअसल यह सभी आत्म समर्पित नक्सली बड़े नक्सलियों के लिए गड्ढा खोदने और गुफा बनाने का काम करते थे, इन्होंने एसपी के सामने बताया कि इनका मुख्य काम जगह-जगह जंगलों में गड्ढा खोदना था और गड्ढा ऐसा होता था जो पूरी तरह गुफा के आकार में हो। नक्सली इन गुफाओं में ना सिर्फ छिपने का काम करते हैं बल्कि अपने हथियार भी रखते हैं।
सालों से पुलिस की टीम नक्सलियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रही है, लेकिन पुलिस को भी यह पता नहीं था कि जंगलों में नक्सली छिपने के लिए गुफा का इस्तेमाल करते हैं। IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि गुफा वाली बात पुलिस के लिए सबसे नई बात है, लेकिन यह जानकारी बड़ी कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अभी कुछ आत्मसमर्पण नक्सलियों से ही बात हो पाई है और आगे कई और बेहद चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उन्होंने बताया कि नक्सली संगठन में एक ग्रुप ऐसा होता है जो सिर्फ गड्ढा खोदने और गुफा बनाने वह सामान ढोने का ही काम करता है। IBC24 से अरुण कुमार सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें