People upset with the dirt of rice mill operated without permission of the government
People upset with the dirt of rice mill operated without permission: बलरामपुर। जिले के बसंतपुर में शासन की बिना अनुमति के संचालित राइस मिल की गंदगी से लोग बेहद परेशान हैं। यहां से निकलने वाली गंदगी नहर में मिल रही है और इससे न सिर्फ गांव के लोग परेशान हैं बल्कि स्कूली बच्चों को भी पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मामले में विभाग के अधिकारी अब जांच की बात कह रहे हैं। राइस मिल बसंतपुर गांव के पास ही संचालित है और यहां खेतों के बीच एक नहर भी गुजरा हुआ है। राइस मिल की सारी गंदगी और डस्ट इसी नहर में जा रहा है, जिससे न सिर्फ पानी गंदा हो गया है बल्कि लोग इस गंदगी के कारण सांस और दमा की बीमारी से भी जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार उन्होंने इसकी शिकायत की है, लेकिन इसकी सुनवाई नहीं हुई।
राइस मिल के गंदगी से पास में संचालित स्कूली बच्चे भी बेहद परेशान हैं। ग्रामीण मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले में जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस पूरे मामले में जानकारी मिली है और एक अधिकारियों के दल को मामले की जांच के लिए भेजा गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।