Religious Conversion in Balrampur: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल… हिंदू संगठनों ने बनाई धर्म जागरण समिति, अधिकारियों के खिलाफ कल से हल्ला बोल
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल... हिंदू संगठनों ने बनाई धर्म जागरण समिति...Religious Conversion in Balrampur: Chaos over conversion
Religious Conversion in Balrampur | Image Source | IBC24
- बलरामपुर- जिले में धर्मांतरण को लेकर बढ़ा तनाव,
- धर्मांतरण को रोकने हेतु हिंदू संगठनों की बैठक,
- बैठक में धर्म जागरण समिति का किया गठन,
बलरामपुर: Religious Conversion in Balrampur: जिले में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में राजपुर पुलिस ने दो पादरियों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में भारी विरोध और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जमानत के बाद आरोपियों ने ही पुलिस और अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर धर्म जागरण समिति का गठन किया है।
Religious Conversion in Balrampur: स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में हिंदू आदिवासी नेता, आरएसएस पदाधिकारी, भाजपा संगठन के नेता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है उनका विरोध किया जाएगा और धर्मांतरण में संलिप्त लोगों के विरुद्ध शक्ति प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। जिले में तैनात कुछ सरकारी अधिकारियों पर भी धर्मांतरण को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं।
Religious Conversion in Balrampur: धर्म जागरण समिति के बैनर तले कल से इन अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन और नारेबाजी की जाएगी।आदिवासी नेता कमला सिंह ने कहा कि धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अधिकारियों को निलंबित या बर्खास्त किया जाना चाहिए। हम सभी मिलकर एकजुट होकर इसके विरुद्ध संघर्ष करेंगे। इस समिति के अध्यक्ष के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं आदिवासी नेता विनय भगत को चुना गया है। उन्हीं के नेतृत्व में आगामी रणनीति बनाई जा रही है और टीम का गठन भी किया जा रहा है।

Facebook



