Balrampur News: सहायक शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें, पदोन्नति के बाद पदस्थापना निरस्त होने के कारण हो रही ऐसी समस्या
सहायक शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें, पदोन्नति के बाद पदस्थापना निरस्त होने के कारण हो रही ऐसी समस्या Difficulties of assistant teachers increased
Salary of about 1200 assistant teachers stopped for last 5 months due to cancellation of posting after promotion
Difficulties of assistant teachers increased: बलरामपुर। जिले में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पदस्थापना निरस्त होने के कारण लगभग 1200 सहायक शिक्षकों का वेतन पिछले 5 महीनों से रुक गया है। वेतन नहीं मिलने से सहायक शिक्षक बेहद परेशान हैं और उन्होंने आज इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने ने कहा कि मामला न्यायालय में जा चुका है, इसलिए वहां से निराकरण होने के बाद ही इन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा।
Read more: सिटी बस आपरेटरों ने परिवहन विभाग को लिखा पत्र, बोले- अगर ये मांगे पूरी होगी तो ही बसों का परिचालन करेंगे शुरू..
अक्टूबर 2022 में बलरामपुर जिले में लगभग 1200 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की गई थी और उन्हें प्रधानपाठक बनाया गया था,लेकिन जब उनकी पदस्थापना हो रही थी तो काफी विवाद के बाद पदस्थापना को निरस्त कर दिया गया था। उसके बाद से अभी तक इसमें रोक लगा हुआ है शिक्षकों की पदोन्नति तो हो गई है, लेकिन उनकी पदस्थापना नहीं हुई है और यही कारण है कि उनका वेतन भी पिछले 5 महीनों से रुका हुआ है।
Read more: शराबखोरी का अड्डा बना CMHO केबिन, चेम्बर में चखना और शराब की बोतलें मिलने पर खड़े हो रहे सवाल
विभागीय लापरवाही के कारण शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है ऐसे में सहायक शिक्षक संघ ने आज जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन प्रदान करने की मांग की है और वेतन नहीं दिए जाने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की सहायक शिक्षक की पदस्थापना निरस्त होने के बाद कई शिक्षक न्यायालय से स्टे आर्डर लेकर काम कर रहे हैं और चुकी मामला न्यायालय में है इसलिए वहां से आदेश होने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Facebook



