मुहर्रम कार्यक्रम में विधायक के खिलाफ नारेबाजी, बिना बुलाए भाषण देने से नाराज हुए मुस्लिम समुदाय के लोग

Slogans raised against MLA in Muharram program: कार्यक्रम में शामिल लोग बिना बुलाए कार्यक्रम में उनके भाषण देने से नाराज हो गए थे, इस कार्यक्रम में मेघुलि, चुमरा समेत कई विशेष समाज के लोग शामिल थे।

मुहर्रम कार्यक्रम में विधायक के खिलाफ नारेबाजी, बिना बुलाए भाषण देने से नाराज हुए मुस्लिम समुदाय के लोग
Modified Date: July 29, 2023 / 06:26 pm IST
Published Date: July 29, 2023 6:22 pm IST

Slogans against MLA in Muharram program: बलरामपुर। बलरामपुर में कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नारेबाजी करने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि मुहर्रम कार्यक्रम में विधायक के खिलाफ नारेबाजी की गई है। कार्यक्रम में शामिल लोग बिना बुलाए कार्यक्रम में उनके भाषण देने से नाराज हो गए थे, इस कार्यक्रम में मेघुलि, चुमरा समेत कई विशेष समाज के लोग शामिल थे।

बलरामपुर जिले के महावीर गंज में आज मोहर्रम त्यौहार के मौके पर मुस्लिम समुदाय में ही आपस में बंटे। दरअसल इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह पहुंचे हुए थे और उन्होंने जब भाषण देना शुरू कर दिया एक दल ने इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्राम पंचायत में मेघुलि, चुमरा, गम्हरिया, विजयनगर और महावीरगंज 5 गांव के मुस्लिम समाज के लोग एक जगह एकत्रित हुए थे और अपना त्योहार मना रहे थे। इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह अपने काफिले के साथ यहां पहुंचे और मंच पर जाकर भाषण देना शुरू कर दिया।

 ⁠

विधायक के पहुंचने से मुस्लिम समुदाय का एक पक्ष नाराज हो गया और वे लोग इसका विरोध शुरू कर दिए। काफी नारेबाजी और विरोध के दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और विवाद बढ़ता देख विधायक वहां से चले गए। एक पक्ष का कहना था कि बिना किसी से रॉय मशविरा किये सामाजिक कार्यक्रम में विधायक को बुलाना गलत था, इसलिए वे लोग विरोध कर रहे हैं। लगभग 2 घंटे तक हुए बवाल के बाद मामला शांत हुआ।

read more:  CG News: यहां बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हुए 60 से ज्यादा गांव के ग्रामीण, मदद के लिए लगा रहे गुहार 

read more: कभी नहीं देखा होगा संजू बाबा का ऐसा अवतार, लियो फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक वायरल… 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com