Reported By: Arun Soni
,Balrampur Road Accident/ Image Credit: IBC24
बलरामपुर। Balrampur Road Accident: बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधमा रोड में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो बाइक की आमने सामने के टक्कर हो गई। जिससे की इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मालूम को कि, इस सड़क हादसे में एक युवक को गंभीर चोट लगी है जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।
Balrampur Road Accident: बता दें कि, दिन रात को लगभग 12:00 बजे यह हादसा हुआ है और मुख्य मार्ग में डेड बॉडी काफी देर तक पड़ी हुई थी। आसपास के लोग जब वहां से पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उन्होंने डेड बॉडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर भेजवाए और घायल युवक को भी इलाज के लिए भेजवाया था। इस दौरान घायल युवक की स्थिति खराब होने के बाद उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि तीनों के डेड बॉडी अस्पताल में पड़ी हुई है।