Home » Chhattisgarh » "Shocking Child Abuse in Bilaspur: 4-Year-Old Victim of Torture by Adoptive Mother"
Bilaspur News: निर्मोही माँ अपनी ही चार साल की बच्ची के साथ करती थी ऐसी घिनौनी हरकत! लग गई चाइल्ड हेल्पलाइन को भनक, फिर जो हुआ…
बिलासपुर के कोटा गांव में एक चार वर्षीय बच्ची को उसकी गोदनामा मां राजकुमारी भैना द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा था। पड़ोसियों द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी गई सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और बच्ची को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया।
Publish Date - November 29, 2025 / 11:51 PM IST,
Updated On - November 29, 2025 / 11:52 PM IST
Dhar News/ Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
कोटा गांव में चार वर्षीय बच्ची को गोदनामा मां ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया।
बच्ची को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।
Bilaspur News बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से गंभीर मामला सामने आया है। चार वर्षीय मासूम कोटा में प्रताड़ना का शिकार हुई है। मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी गोदनामा मां को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बच्ची को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।
Bilaspur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा गांव का है। यहाँ गोदनामा मां राजकुमारी भैना अक्सर अपनी चार वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया करती थी। बच्ची लगातार उसकी प्रताड़ना का शिकार हो रही थी।
Bilaspur News इस पूरे मामले की सूचना पड़ोसियों ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मामले की जांच की।
आस-पड़ोसियों से पूछताछ में गाली-गलौज और मारपीट की शिकायत की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर आरोपी महिला को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल मासूम को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।