Ayodhya News: रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद, ध्वजारोहण के न्योते को लेकर कही ये बड़ी बात, भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना

रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद, MP Awadhesh Prasad reached Ayodhya to visit Ram Lalla

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 11:24 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 12:01 AM IST

अयोध्या: Ayodhya News: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने शनिवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। सांसद ने बताया कि उनके साथ उनका बेटा अमित, बहू, नाती और बेटी भी उपस्थित रहे। प्रसाद ने कहा कि रामलला के दर्शन कर उन्हें अत्यंत शांति और आनंद की अनुभूति हुई। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने ध्वजारोहण समारोह के दौरान उन्हें आमंत्रित न किए जाने पर अपनी नाराज़गी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर मुझे निमंत्रण मिला होता तो मैं नंगे पैर दर्शन करता। मैं 24 नवंबर को इंतजार करता रहा कि मुझे भी कार्ड मिलेगा, लेकिन नहीं आया।

Ayodhya News: सांसद ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से दोतीन बार बात भी की, लेकिन उन्हें उत्तर नहीं मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें दलित समुदाय से होने के कारण समारोह में नहीं बुलाया गया। इसके साथ ही उन्होंने 25 तारीख को आम जनता को दर्शन की अनुमति न देने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को दूरी पर रखना उचित नहीं था, जबकि लोग लंबे समय से भगवान श्रीराम के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे थे। अवधेश प्रसाद पहले भी कई बार रामलला के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका भगवान राम से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है और वे आगे भी नियमित रूप से दर्शन के लिए आते रहेंगे।

5 अप्रैल को रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे

Ayodhya News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद 5 अप्रैल 2025 को रामनवमी के मौके पर परिवार के साथ राम मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। सांसद ने कहा था कि अयोध्या की जनता ने विश्वास कर मुझे सेवा का मौका दिया। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। राम मंदिर का निर्माण अभी अधूरा है और इसे पूरा होने में लगभग दो वर्ष और लगेंगे। राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं।