NMDC Plant Fraud News: कोयला सप्लाई के नाम पर छत्तीसगढ़ के इस स्टील प्लांट के साथ बड़ा फ्रॉड.. भेजे 120 करोड़ लेकिन नाम और पता देखकर उड़े अफसरों के होश

Bastar NMDC Plant Fraud News: बैंक ने ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी और न्यूयॉर्क बैंक की सतर्कता से फिलहाल एनएमडीसी के 120 करोड रुपए होल्ड हो गए। लेकिन बड़ी कंपनी में इस तरह के कोल घोटाले के रैकेट का अंदेशा गहरा गया है।

NMDC Plant Fraud News: कोयला सप्लाई के नाम पर छत्तीसगढ़ के इस स्टील प्लांट के साथ बड़ा फ्रॉड.. भेजे 120 करोड़ लेकिन नाम और पता देखकर उड़े अफसरों के होश

Bastar NMDC Plant Fraud News | Image- Vecteezy FILE

Modified Date: November 10, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: November 10, 2025 10:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • 120 करोड़ की कोयला सप्लाई फ्रॉड का खुलासा
  • न्यूयॉर्क बैंक ने ट्रांजेक्शन पर लगाई रोक
  • एनएमडीसी के तीन अधिकारी निलंबित, जांच शुरू

Bastar NMDC Plant Fraud News: बस्तर: जिले में स्टील उत्पादन के लिए तैयार एनएमडीसी स्टील प्लांट में कोल खरीदी के नाम पर गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। एनएमडीसी स्टील प्लांट में कोल की आवश्यकता लौह अयस्क को पिघलाने में पड़ती है, यह कोल विशेष गुणवत्ता का होता है और इसे विशेष तौर पर विदेश से मंगवाया जाता है। ठगों ने कोल सप्लाई के नाम पर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया।

Bastar NMDC Steel Plant Latest News: क्या है फ्रॉड का पूरा मामला?

दरअसल प्लांट प्रबंधन में भी मेल पर एक फर्जी अमेरिकी कंपनी से कोल बेचने का प्रस्ताव लिया था। नगरनार स्टील प्लांट प्रबंधन यह प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया और सारी प्रक्रिया ईमेल के जरिए पूरी की गई। इसके बाद अमेरिका की फर्जी कंपनी ने 120 करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा। अधिकारियों ने अमेरिकी कंपनी के खाते में 120 करोड रुपए डाल भी दिए। लेकिन ट्रांजेक्शन पूरा करने के दौरान न्यूयार्क बैंक को विदेशी कंपनी के रिकॉर्ड पर शक हुआ जिसमें नाम और एड्रेस अलग-अलग जगह प्रदर्शित हो रहे थे।

Bastar NMDC Steel Plant Hindi News: बैंक ने होल्ड किया ट्रांजेक्शन

Bastar NMDC Plant Fraud News: इसके आधार पर बैंक ने ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी और न्यूयॉर्क बैंक की सतर्कता से फिलहाल एनएमडीसी के 120 करोड रुपए होल्ड हो गए। लेकिन बड़ी कंपनी में इस तरह के कोल घोटाले के रैकेट का अंदेशा गहरा गया है। शिकायत के आधार पर एनएमडीसी ने अपने तीन अधिकारियों पर प्रारंभिक कार्रवाई की है और मामले में जांच शुरू कर दी है। वही एसबीआई ने भी ट्रांजैक्शन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अपने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown