Danteshwari Mandir Me Chori News: बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी के लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी, चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर आधी रात मंदिर में किया प्रवेश

Ads

Danteshwari Mandir Me Chori News: बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी के लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी, चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर आधी रात मंदिर में किया प्रवेश

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 12:08 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 01:29 PM IST

Danteshwari Mandir Me Chori News: बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी के लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी / Image: CCTV FootageDanteshwari Mandir Me Chori News: बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी के लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी / Image: CCTV Footage

HIGHLIGHTS
  • दंतेश्वरी मंदिर से बहुमूल्य सोने-चांदी के आभूषण चोरी
  • चोरों ने मंदिर के पीछे के रास्ते का इस्तेमाल किया
  • पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत जुटाए जा रहे

जगदलपुर: Danteshwari Mandir Me Chori News छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जगदलपुर स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में लाखों रुपए की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर से सोने-चांदी के आभूषणों को पार कर दिया है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मां दंतेश्वरी के गहने चोरी

Danteshwari Mandir Me Chori News मिली जानकारी के अनुसार दंतेश्वरी मंदिर में चोरी होने की जानकारी तब लगी जब शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी और भक्त पट खोलने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। वहीं, जब अंदर जाकर देखा तो माता के सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले। बताया जा रहा है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पीछे के रास्ते का उपयोग किया है। पुजारी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और मंदिर प्रशासन को दी।

चोरों ने आधी रात को लगाई सेंध

फिलहाल पुलिस ने चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो हर एंगल से सबूत जुटाने में लगी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर कितने मूल्य के आभूषण चुराकर ले गए हैं। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी हुए गहने लाखों रुपए के थे। वहीं, पुलिस जांच के चलते मंदिर को अस्थायी रूप से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।

मां दंतेश्वरी मंदिर का गौरवशाली इतिहास

शक्तिपीठ की मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दंतेवाड़ा का दंतेश्वरी मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है। कहा जाता है कि जब भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के टुकड़े किए थे, तब यहाँ उनका ‘दांत’ (Dant) गिरा था, इसी कारण इस जगह का नाम ‘दंतेवाड़ा’ और माता का नाम ‘दंतेश्वरी’ पड़ा।

काकतीय राजाओं का इतिहास

  • ऐतिहासिक दृष्टि से इस मंदिर का गहरा संबंध बस्तर के काकतीय वंश से है।
  • अन्नम देव: वारंगल (तेलंगाना) से आए राजा अन्नम देव ने 14वीं शताब्दी (लगभग 1324 ईस्वी) में बस्तर में काकतीय वंश की नींव रखी थी।
  • लोक कथाओं के अनुसार, मां दंतेश्वरी स्वयं राजा अन्नम देव के साथ वारंगल से बस्तर आई थीं। माता ने शर्त रखी थी कि राजा आगे चलेगा और माता पीछे-पीछे, लेकिन जहाँ राजा पीछे मुड़कर देखेगा, माता वहीं रुक जाएगी। शंखिनी और डंकिनी नदियों के संगम पर राजा ने पीछे मुड़कर देख लिया और माता वहीं स्थापित हो गईं।

बस्तर दशहरा और दंतेश्वरी माता

जगदलपुर का मंदिर बस्तर दशहरा का केंद्र बिंदु है। 75 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में माता की ‘डोली’ दंतेवाड़ा से जगदलपुर लाई जाती है। यह दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला त्योहार है, जो पूरी तरह माता दंतेश्वरी को समर्पित है।

ये भी पढ़ें

दंतेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना का पता कब और कैसे चला?

घटना का पता शनिवार सुबह लगा जब पुजारी और भक्त मंदिर के पट खोलने पहुंचे। उन्होंने मुख्य द्वार और गर्भगृह के पास के ताले टूटे हुए पाए।

चोरों ने मंदिर में प्रवेश करने के लिए किस रास्ते का उपयोग किया?

प्रारंभिक जांच के अनुसार, चोरों ने मंदिर परिसर के पिछले हिस्से का उपयोग किया और सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए।

क्या चोरी हुए आभूषणों की कीमत का पता चल पाया है?

अभी आधिकारिक सूची तैयार की जा रही है, लेकिन माता के प्राचीन सोने के मुकुट और चांदी के छत्र समेत अन्य आभूषण गायब हैं, जिनकी कीमत बहुत अधिक बताई जा रही है।

पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फोरेंसिक टीम ने मौके से उंगलियों के निशान (Fingerprints) लिए हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

क्या मंदिर अभी आम जनता के लिए खुला है?

नहीं, पुलिस की जांच और मौके से साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया के कारण मंदिर को अस्थायी रूप से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।