Publish Date - June 6, 2025 / 06:40 PM IST,
Updated On - June 6, 2025 / 06:40 PM IST
Diarrhea Outbreak in Bastar | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बस्तर के दरभा ब्लॉक में उल्टी-दस्त का कहर,
एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार,
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, कैंप लगकर जाँच जारी
बस्तर: Diarrhea Outbreak in Bastar: बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के चिड़पाल पंचायत में उल्टी दस्त से एक दर्जन ग्रामीण अचानक बीमार हो गए है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से गांव में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी है। अब तक एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार से ग्रसित है।
Diarrhea Outbreak in Bastar: मिली जानकरी के अनुसार अब तक 4 मरीजों को नजदीक के ही तोकापाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकि 5 ग्रामीणों का चिड़पाल गांव के जूनापानी पारा में स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज कर रही है। CMHO डॉ संजय बसाक ने शुक्रवार को गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया की कलेक्टर के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने एक दल को गांव में ही तैनात कर दिया है।
Diarrhea Outbreak in Bastar: डॉ. बसाक ने कहा की फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। एहतियात के तौर पर गांव के अन्य निवासियों की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में उपयोग हो रहे पेयजल स्रोतों के सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि बीमारी के संभावित कारणों की पुष्टि की जा सके। ग्रामीणों को साफ पानी पीने स्वच्छता का ध्यान रखने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।