Bastar News: चुनाव के नजदीक आते ही गरमाने लगी सियासत, सांसद दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ये बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार

चुनाव के नजदीक आते ही गरमाने लगी सियासत, सांसद दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ये बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार Politics started heating up as the elections approached

Bastar News: चुनाव के नजदीक आते ही गरमाने लगी सियासत, सांसद दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ये बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार

Leaders of political parties were seen accusing each other's parties of factionalism and fragmentation

Modified Date: March 13, 2023 / 05:04 pm IST
Published Date: March 13, 2023 5:03 pm IST

Politics started heating up as the elections approached: बस्तर। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता राजनीतिक बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे। इस बीच अब दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक दूसरे की पार्टियों के गुटबाजी और बिखराव होने का आरोप भी लगाना शुरू कर दिया है। साथ ही चुनाव में अपनी जीत हासिल करने की बात भी कहते नजर आ रहे है।

Read more: TI की नई पहल, इस मामले में 4 विभागों को लिखा पत्र 

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और बस्तर सांसद दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर बिखराव होने का आरोप लगाया है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने बस्तर में भाजपा के वेंटिलेटर में होने की बात कही। सांसद दीपक बैज ने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में बस्तर की 12 में से 11 सीटें कांग्रेस ने जीती थी। एक सीट जो बीजेपी के पास थी उसे भी उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने पाले में ले लिया। आगामी चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी 12 की 12 विधानसभा सीटें जीतेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी। इसके साथ सांसद दीपक बैज ने कश्यप परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा, कि  भाजपा की ओर से कश्यप परिवार ने लोकसभा में 20 साल तक प्रतिनिधित्व किया, लेकिन बस्तर के लिए कश्यप परिवार ने एक काम तक नहीं किया।

Read more: 10वीं बोर्ड के इस विषय का पर्चा हुआ लीक, आनन-फानन में रद्द करवानी पड़ी परीक्षा, जल्द घोषित होगी नई तारीख 

दूसरी तरफ बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की वापसी का दावा किया है। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के चुनावी परिणामों का हवाला देकर कहा कि भाजपा पूरे देश में मजबूत है। प्रदेश में होने वाले चुनाव में वापसी करेगी पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने सांसद दीपक बैज और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के बीच टिकट के लिए राजनीतिक तनातनी होने का आरोप लगाया। दिनेश कश्यप ने कॉलिंग में आयोजित एक सभा का हवाला देते हुए कहा सभा में सांसद दीपक बैज ने विधायक के क्षेत्र में ना आने की बात कही थी। जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर कुछ भी ठीक नहीं है।

 ⁠

Politics started heating up as the elections approached: दिनेश कश्यप ने सांसद दीपक बैज से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। बता दें कि इस मामले में सांसद दीपक बैज ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था, कि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जगदलपुर के भाजपा के पूर्व विधायक क्षेत्र में ना आने की बात कही थी और खुद के कार्यकाल से तुलना की थी। इस वीडियो को भाजपाइयों ने एडिट करके वायरल करने का आरोप सांसद ने लगाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में