Mahakumbh Yatra Fraud In CG : महाकुंभ यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी, 55 श्रद्धालुओं को काशी में छोड़कर फरार हुए ठग, फिर ऐसे पहुंचे छत्तीसगढ़

महाकुंभ यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी...Mahakumbh Yatra Fraud In CG: Fraud in the name of Mahakumbh Yatra, thugs fled leaving 55 devotees


Reported By: Naresh Mishra,
Modified Date: February 19, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: February 19, 2025 11:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी,
  • ठगों ने 55 श्रद्धालुओं को कांशी में छोड़कर हुए फरार,
  • जगदलपुर कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

जगदलपुर : Jagdalpur News : धार्मिक आस्था का फायदा उठाते हुए धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बस्तर जिले के परचनपाला निवासी योगेन्द्र पांडे ने प्रयागराज महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के नाम पर 55 श्रद्धालुओं से 7,000-8,000 रुपये वसूले, लेकिन वादे के अनुसार उन्हें सभी स्थानों की यात्रा नहीं करवाई गई। Mahakumbh Yatra Fraud In CG

Read More : Unique marriage: शादी के बाद हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई, दूल्हे के परिवार ने बेटी जैसे दिया बहू को सम्मान

Mahakumbh Yatra Fraud In CG : श्रद्धालुओं के अनुसार, योगेन्द्र पांडे ने महाकुंभ और काशी समेत अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाने का वादा किया था। हालांकि, प्रयागराज और काशी दर्शन के बाद ही यात्रा अचानक रोक दी गई। जब यात्रियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो योगेन्द्र पांडे और उसके साथियों ने उनके साथ बदसलूकी की और बस छोड़कर कोरबा के पास भाग गए। धोखाधड़ी का शिकार हुए यात्री किसी तरह से अपने पैसे इकट्ठा कर स्वयं जगदलपुर लौटे और वहां पहुंचकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

 ⁠

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुली रह सकती हैं दुकानें, कर्मचारियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, छोटे दुकानदारों को राहत

Mahakumbh Yatra Fraud In CG : इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पीड़ित श्रद्धालुओं ने योगेन्द्र पांडे और उसके साथियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।