बस्तर में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- मोदी का सिर लाठी से फोड़ना चाहते हैं..लेकिन भ्रष्टाचारी कान खोल के सुन लें उन्हे जेल जाना होगा’

PM Modi's attack on Congress in Bastar: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किया उनकी जांच तेजी से चल रह है। इससे बौखला कर अब ये मोदी का सिर लाठी से फोड़ना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ और मोदी कहता है कि भ्रष्टाचारियों को हटाओ। लेकिन भ्रष्टाचारी ये कान खोल के सुन लें जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उन्हे जेल जाना होगा।

बस्तर में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- मोदी का सिर लाठी से फोड़ना चाहते हैं..लेकिन भ्रष्टाचारी कान खोल के सुन लें उन्हे जेल जाना होगा’

PM Modi's attack on Congress in Bastar

Modified Date: April 8, 2024 / 03:09 pm IST
Published Date: April 8, 2024 2:52 pm IST

PM Modi’s attack on Congress in Bastar: जगदलपुर। पीएम मोदी आज बस्तर के आमाबल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। पीएम ने कहा कि मोदी ने जब से बिचौलियों का रास्ता रोका, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की तब से इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किया उनकी जांच तेजी से चल रही है। इससे बौखला कर अब ये मोदी का सिर लाठी से फोड़ना चाहते हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है उनकी तेजी से जांच चल रही है। पीएम ने कहा कि ये लाठी मारेंगे तो मेरी रक्षा कौन करेगा..? ये मेरे कोटि—कोटि देशवासी और माताएं बहने मोदी की सुरक्षा कवच बन गईं हैं।

 ⁠

इस दौरान उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह और तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम के मंच पर पहुंचने लोगों ने मोदी मोदी के नारे से अभिवादन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और कांग्रेस की सरकारों पर जमकर प्रहार किया ।

PM Modi’s attack on Congress in Bastar : बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बलिराम कश्यप जी की जन्मस्थली में आकर बस्तर में आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। बस्तर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं रहा जहां मैं बलिराम कश्यप जी के साथ संगठन के काम से भ्रमण ना किया हो। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों ने, बस्तर के मेरे भाई बहनों ने मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है और आज मुझे पूरा विश्वास है कि फिर एक बार मोदी सरकार आने वाली है यह पूरा देश का रहा है। पीएम ने कहा कि लोग दूर दूर से लोग आज आशीर्वाद देने आए हैं, पीएम ने कहा कि कच्चे घर में छत की नीचे रहना क्या होता है यह मोदी जानता है, घर में राशन न हो, दवाई के लिए पैसे न हो तो क्या बीतती है मोदी को पता है। इसलिए मैने प्रण लिया है कि जब तक गरीबों की हर समस्या का निदान नहीं हो जाएगा तब चैन से नहीं बैठूंगा।

पीएम ने कहा कि आज देश में बीजेपी ने गरीबों का उनका हक दिया है। विकसित भारत की आधारशिला मजबूत हुई है, आज देश में हजारों की सख्या में स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं गरीबों का मुफ्त में इलाज हो रहा है मुफ्त दवाई भी दी जा रही है, गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है, कोरोना का मुफ्त टीका लगाकर केंद्र सरकार ने सभी की रक्षा की। मोदी सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आने वाले 5 सालों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। जिससे गरीबों के पैसे बच रहे हैं और उनके सपने पूरे हो रहे हैं।

मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार से गरीबों का सबसे ज्यादा नुकसान होता है, कांग्रेस ने 2014 से पहले जमकर भ्रष्टाचार किया है, उनके पीएम ने कहा था कि दिल्ली से 100 पैसे भेजते हैं तो केवल 15 पैसे पहुंचता है तो सवाल यह है कि वह कौन था जो 85 पैसे मार लेता था। इसलिए हमने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के सारे रास्ते बंद हो गए हैं, 85 पैसे गायब करने वाला जादू का खेल बंद हो गया है। अगर आज देश में कांग्रेस की सरकार होती तो यह गरीबों के 34 लाख करोड़ में से 28 लाख करोड़ लूट लेती, इसलिए मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस की कैंसल कर दिया क्योंकि मोदी को आपने लायसेंस दिया था।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। इसी को नजर रखते हुए पीएम मोदी ने बस्तर से चुनावी शंखनाद किया है। पीएम मोदी के संबोधन से पहले यहां पर प्रदेशाध्यक्ष किरण देव साय और सीएम विष्णुदेव साय ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने पीएम मोदी के द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को गुणगान किया तो वहीं किरण देव सिंह ने प्रदेश में सभी 11 सीटें जीतकर पीएम मोदी को भेंट करने की बात कही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com