Tendu Patta Bonus Scam In Bastar: तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, जांच में दोषी मिले डीएफओ को किया गया सस्पेंड

Ads

तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई...Tendu Patta Bonus Scam In Bastar: Sukma DFO found guilty in the investigation

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 12:43 PM IST

Tendu Patta Bonus Scam In Bastar | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बस्तर में तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई,
  • जांच में सुकमा डीएफओ मिले दोषी,
  • डीएफओ अशोक पटेल को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित,

जगदलपुर : Jagdalpur News : नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में वन सेवा अधिकारियों द्वारा शासकीय नियमों की धज्जियां उड़ाने का एक ताजा मामला सामने आया है। यह मामला सरकार की फ्लैगशिप स्कीम तेंदूपत्ता बोनस राशि से जुड़ा हुआ है, जहां अधिकारियों की मिलीभगत के चलते तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं को उनके हक के 6 करोड़ रुपए नहीं मिले। Tendu Patta Bonus Scam In Bastar

Read More : Naxal Operation Plan In CG : नक्सलवाद पर अब अंतिम प्रहार! बस्तर में सक्रिय नक्सली अब मांगेंगे पानी, इतने हजार जवान बीहड़ों में तैनात

सुकमा जिले में सामने आया घोटाला

Tendu Patta Bonus Scam In Bastar:  बस्तर वन वृत्त के अंतर्गत सुकमा जिले में इस घोटाले का खुलासा हुआ है, जो प्रदेश का सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि (बोनस) के भुगतान में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में यह सामने आया कि तेंदूपत्ता प्रबंधकों ने बोनस की करीब 6 करोड़ रुपए की राशि खातों से निकाल ली और शासन को वितरण की जानकारी भेज दी, जबकि तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं को एक भी रुपया नहीं मिला।

Read More : 10th-12th Board Exam Paper Leaked : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा, ग्रुप बनाकर करता था फ्रॉड, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था खबर

Tendu Patta Bonus Scam In Bastar:  इस घोटाले में डीएफओ अशोक पटेल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। प्रारंभिक जांच में ही स्पष्ट हो गया कि इतनी बड़ी वित्तीय अनियमितता बिना वनमंडल अधिकारी की मिलीभगत के संभव नहीं थी। शासन ने अखिल भारतीय सेवा नियम 2013 के तहत डीएफओ सुकमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फिलहाल इस मामले की गहन जांच की जा रही है और इसमें और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। इस घोटाले की खबर को IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद शासन ने त्वरित कार्रवाई की।

"तेंदूपत्ता बोनस घोटाला" क्या है?

यह घोटाला तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं को दिए जाने वाले बोनस की राशि के गबन से जुड़ा है, जिसमें 6 करोड़ रुपए का हेरफेर हुआ।

"सुकमा तेंदूपत्ता घोटाले" में कौन-कौन आरोपी हैं?

प्रारंभिक जांच में डीएफओ अशोक पटेल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिन्हें शासन ने निलंबित कर दिया है। अन्य आरोपियों की जांच जारी है।

"तेंदूपत्ता बोनस" का पैसा कहां गया?

शासन को भेजी गई रिपोर्ट में वितरण दिखाया गया था, लेकिन तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं को कोई राशि नहीं मिली। पैसे को अधिकारियों और प्रबंधकों ने मिलकर हड़प लिया।

क्या "डीएफओ अशोक पटेल" के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी?

हां, फिलहाल डीएफओ को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

"तेंदूपत्ता बोनस घोटाले" की जांच कौन कर रहा है?

शासन और वन विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं। आवश्यकतानुसार अन्य एजेंसियों को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।