Bastar news: मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट, अगले 2 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट, अगले 2 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत People will get relief from heat for next 2 days
There will be relief from heat due to fall in temperature in Bastar for the next 2 days
People will get relief from heat for next 2 days: बस्तर। उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिणी कर्नाटक तक विस्तारित द्रोणिका की वजह से बस्तर के मौसम में भी बदलाव दिखाई दिया। तापमान गिरने के साथ-साथ बारिश और तेज हवाओं से लोगों ने कुछ राहत महसूस की है।
Read more: पति ही निकला अपनी नवविवाहिता पत्नी का हत्यारा, इस वजह से उतारा मौत के घाट
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 14 मार्च तक मौसम पर असर रहेगा। बस्तर में विशेष तौर पर मध्य बस्तर में हल्की बूंदाबांदी के साथ कई जगह ओलावृष्टि और बारिश भी हुई है। असम में हुई बारिश की वजह से आम के शुरुआती फल झड़ने लगे हैं। इससे फसल को नुकसान की आशंका है। यह समय बस्तर में महुआ बीनने का भी है और तेज हवा हल्की बूंदाबांदी से महुवे को भी नुकसान हुआ है।

Facebook



