Bemetara Violence : बाहर से आकर बसे लोगों का गांव-गांव में सर्वे कराएगी भाजपा! विशेष समुदाय को बसाने का आरोप

Bemetara Violence: भाजपा नेताओं का आरोप है कि सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक विशेष समुदाय के लोगों को बाहर से लाकर बसा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि BJP ने पहले हिंसा कराई और अब सर्वे कराएगी ।

Bemetara Violence : बाहर से आकर बसे लोगों का गांव-गांव में सर्वे कराएगी भाजपा! विशेष समुदाय को बसाने का आरोप
Modified Date: April 14, 2023 / 06:39 pm IST
Published Date: April 14, 2023 6:31 pm IST

Bemetara Violence : रायपुर। बेमेरता जिले के बिरनपुर की घटना के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा अब चार साल में बाहर से आकर बसे लोगों की शिनाख्त करेगी। भाजपा चुनाव के पहले पूरे प्रदेश भर में इसको लेकर अभियान चलाएंगी । भाजपा नेताओं का आरोप है कि सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक विशेष समुदाय के लोगों को बाहर से लाकर बसा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि BJP ने पहले हिंसा कराई और अब सर्वे कराएगी ।

कवर्धा की घटना के बाद से भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में एक विशेष समुदाय के लोगों को बाहर से लाकर छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में बसाया जा रहा है। बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब कांग्रेस के 4 साल के कार्यकाल में बाहर से आकर बसे लोगों की शिनाख्त करने का निर्णय लिया है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों से बातचीत कर पिछले 3, 4 सालों में बाहर से आकर बसे लोगों की सूची तैयार करेंगे और पुरानी मतदाता सूची से उसका मिलान कर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी देंगे।

read more: शराब घोटाले में CBI ने मुख्यमंत्री को भेजा समन, 16 अप्रैल को करेगी पूछताछ

 ⁠

Bemetara Violence: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से डेमोग्राफी परिवर्तन हुआ है । कवर्धा क्षेत्र में एक एक गांव में 60 से अधिक नाम जुड़ने के लिए आवेदन आ रहे हैं और यही हाल छत्तीसगढ़ सभी के गांवों का है। सरकार को बाहर से आने वाले लोगों की पहचान करनी चाहिए । पुरानी मतदाता सूची का नई मतदाता सूची से मिलान होना चाहिए । पिछले चुनाव और इस चुनाव के बीच में कितने परिवर्तन हुए उसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है ।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि हम काफी समय से सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इससे ऐसा लगता है कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है । भाजपा अब खुद इसका भौतिक सत्यापन करेगी ।

read more: बड़ी खबर : यहाँ आज से बंद हो जायेगी 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी, ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

Bemetara Violence: बिरनपुर की हिंसा के बाद एक विशेष समुदाय के बाहरी व्यक्तियों को गांव में आकर बसने की बात सामने आई है। अब चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के इस अभियान का कितना असर होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन सरकार के लिए यह विचार नहीं प्रश्न जरूर है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया कटाक्ष

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले हिंसा करवाई और अब सर्वे करवा रही है । चुनाव के समय BJP वोट के खातिर सर्वे करा रही है । भारतीय जनता पार्टी द्वेष फैलाए और हम प्रेम बाटेंगे । उन्होंने कहा कि BJP हमारे PM आवास सर्वे का समर्थन दे ।

read more: स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट, 1 शिक्षक समेत इतने बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com