Bhanupratappur by-election : आदिवासी समाज को बड़ा झटका, 33 में से 18 प्रत्याशियों का नामांकन फार्म निरस्त

Bhanupratappur by-election : आदिवासी समाज को बड़ा झटका, 33 में से 18 प्रत्याशियों का नामांकन फार्म निरस्त : 18 candidates of Tribal society

Bhanupratappur by-election : आदिवासी समाज को बड़ा झटका, 33 में से 18 प्रत्याशियों का नामांकन फार्म निरस्त
Modified Date: December 3, 2022 / 04:29 pm IST
Published Date: November 18, 2022 3:53 pm IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले आदिवासी समाज को बड़ा झटका लगा है। निर्वाचन आयोग ने आदिवासी समुदाय से समर्थित 33 प्रत्याशियों में से 18 के नामांकन फॉर्म को निरस्त कर दिया है। फार्म में त्रुटि के चलते आदिवासी समुदाय समर्थित प्रत्याशियों के नामाकंन रद्द किए गए हैं। वहीं 21 अभ्यर्थी के नामांकन मान्य पाए गए है। यानी 21 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान पर बने रहेंगे।

Read More : Unique Medicine: छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिकों ने बनाई अनोखी मेडिसीन, जल्द भरेंगे गहरे जख्म, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर​ मिल रही ख्याति 

बता दें कि इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और इसका नतीजा 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इस सीट में कांग्रेस से सावित्री मंडावी मैदान पर है। वहीं भाजपा ने ब्रम्हानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया है। ब्रम्हानंद वर्ष 2008 में भानुप्रतापपुर से विधायक चुने गए थे, लेकिन अगले दो चुनाव में पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया।

 ⁠

Read More : India news today in hindi 18 November : PM नरेंद्र मोदी ने 8 साल में जो किया… कांग्रेस वो 60 साल में नहीं कर पाई थी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन की वजह से भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। मंडावी का 16 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया था। मंडावी आदिवासी समाज के कद्ददावर नेता थे। वे भानुप्रतापपुर से 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। उन्हें 2008 के चुनाव में बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम हराया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।