Bhatapara News: भाटापारा में हिंदू संगठनों के साथ आया मुस्लिम समाज, थाने पहुंचकर पुलिस से की ये मांग

Bhatapara News: हिंदू मुस्लिम सौहार्द को ध्यान में रखते हुए भाटापारा में मुस्लिम समाज अब सामने आया है और हिंदुओं के द्वारा दर्ज किये जा रहे विरोध में अपनी सहमति प्रदान कर हिंदुओं की मांग का समर्थन किया है।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 06:00 PM IST
HIGHLIGHTS
  • हिंदुओं की मांग का समर्थन किया
  • मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा
  • स्वस्फूर्त बन्द रहा पूरा भाटापारा 

भाटापारा: Bhatapara News, भाटापारा में बछड़ा को हलाल करने का प्रयास किए जाने के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। वहीं अब मुस्लिम समाज के लोग आगे आकर कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। मुस्लिम समाज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बात को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा आज पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है।

हिंदुओं की मांग का समर्थन किया

बता दें कि भाटापारा बछड़ा कांड में जहां बछड़े को हलाल करने का प्रयास किया जाने का मामला पूरे प्रदेश भर में गरमाया हुआ है। वहीं हिंदू मुस्लिम सौहार्द को ध्यान में रखते हुए भाटापारा में मुस्लिम समाज अब सामने आया है और हिंदुओं के द्वारा दर्ज किये जा रहे विरोध में अपनी सहमति प्रदान कर हिंदुओं की मांग का समर्थन किया है।

पुलिस को ज्ञापन सौंपा

इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि इस मामले की हम कड़ी निंदा करते हैं और जो भी दोषी है, हम उसके लिए पुलिस प्रशासन से निवेदन करते हैं कि इन दोषियों पर सख्त से सख्त कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इस बात को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा आज पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है।

स्वस्फूर्त बन्द रहा पूरा भाटापारा

गौरतलब है कि भाटापारा बछड़ा कांड में कल हिंदू समाज के लोगों के द्वारा हटरी बाजार सहित पूरा भाटापारा स्वस्फूर्त बन्द रहा । भाटापारा बस स्टैंड में बिलासपुर-बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर चक्काजाम भी किया गया। भाटापारा शहर थाने का घेराव कई घंटे तक किया गया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सुबह से शाम तक तैनात रहा। फिलहाल आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद मामला भाटापारा में शांत है लेकिन अभी भी मामले में और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हिंदू समाज चाहता है ।

इन्हे भी पढ़ें: