Bhent Mulakat September 20: ‘1 लाख में का होही…2 लाख दूहूं…पैसा सिरा जाहि त अउ आबे’ सीएम भूपेश बघेल ने मेडिकल स्टूडेंट से कही ये बात
'1 लाख में का होही...2 लाख दूहूं...! Bhent Mulakat September 20: CM Bhupesh Baghel says to Medical Student I will Give 2 Lakh for Study
बालोदः Bhent Mulakat September 20 मुख्यमंत्री ने आज बालोद विधानसभा में लोगों से भेंट मुलाकात करने गुरुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने देऊर मंदिर में दर्शन पश्चात गुरुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक पदयात्रा की। इस लगभग 1 किलोमीटर की पैदल यात्रा में मुख्यमंत्री के स्वागत को जैसे पूरा गुरुर उमड़ पड़ा। लोगों ने गजब के उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का जगह जगह पर अभिवादन किया।
Bhent Mulakat September 20 पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत फूल मालाओं और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ तथा गुलदस्ते भेंट कर किया। सड़क के दोनों ओर मुख्यमंत्री के इंतजार में खड़े लोगों के पास मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती उतार कर उन्हें तिलक लगाया। पदयात्रा के दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली। इस दौरान पूरे समय कका जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे । गुरुर के निवासियों ने मुख्यमंत्री को गजमाला भी पहनाई और मुख्यमंत्री के सिर पर रंगीन साफा भी बांधा।
Read More: shivraj cabinet baithak: शिवराज कैबिनेट की बैठक में दतिया को मिली बड़ी सौगात
भेंट मुलाकात स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के पीछे स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर गए और कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले उन्होंने भगवान हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिए तथा प्रदेशवासियों को सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
वहीं, गुरुर में सीएम भूपेश बघेल छात्रों और ग्रामीणों से रूबरू हुए। भेंट मुलाकात में एमबीबीएस में चयनीत छात्र पहुंचा था। छात्र ने अपनी आर्थिक हालत का हवाला देते हुए सीएम भूपेश बघेल से पैसे की मांग की। छात्र से सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब पैसा सिरा जाहि तब फिर आबे, एक लाख में काम नहीं होगा बाबू, 2 लाख दूंगा, डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना।
Read More: ब्राह्मणों के साथ हुए अन्याय पर केके मिश्रा ने दिया विवादित बयान, कह डाली इतनी बड़ी बात

Facebook



