Bhilai News भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई ज़िले में पुलिस ने 14 लाख की ठगी के मामले में 24 घंटे के अंदर बड़ा खुलासा किया है। एटीएम में पैसे जमा करने जा रहे एजेंसी कर्मी से 14 लाख से अधिक रुपये की लूट का मामला झूठा निकला। एजेंसी कर्मी ने खुद ही लूट की झूठी कहानी गढ़ कर पैसे एक एटीएम में छुपाए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Bhilai News दरअसल, कल रात कुम्हारी के कपसदा में एटीएम में पैसे जमा करने जा रहे एजेंसी के दो कर्मियों से 14 लाख से अधिक रुपये की लूट का मामला सामने आया था। आरोपी कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम एटीएम में कैश डालने के लिए वह एजेंसी के कर्मचारी के साथ गाड़ी से जा रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक गिरते हुए दिखाई दिए। जैसे ही वह उन्हें उठाने के लिए गाड़ी से उतरा, तभी बदमाशों ने मौका पाकर गाड़ी में रखे कैश वाले बैग से 14 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गए।
Bhilai News इसके बाद इस घटना की सूचना कर्मियों ने तुरंत पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।पूछताछ में सामने आया कि लूट की कहानी पूरी तरह से झूठी थी। एजेंसी कर्मी ने खुद ही यह कहानी गढ़ी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।