raipur news/ image source: IBC24
Raipur News: रायपुर: IBC 24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला को दिए गए कैल्शियम सिरप में संदिग्ध टुकड़ा मिलने के मामले ने पूरे स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है।
खबर प्रसारित होने के बाद ड्रग डिपार्टमेंट की टीम तुरंत हरकत में आई और सोमवार सुबह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दवाओं की सावधानीपूर्वक जांच की और विशेष रूप से उसी बैच के सिरप की सैंपलिंग की, जिसकी बोतल से संदिग्ध पदार्थ निकलने की शिकायत आई थी।
ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में रखी कैलशियम सिरप की कुल 48 बोतलों को जब्त कर लिया है। शुरुआती जांच में अधिकारियों ने किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट सामने आते ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मामला तब सामने आया जब स्वास्थ्य केंद्र में दवाई लेने आई एक गर्भवती महिला को अस्पताल द्वारा नियमित दवा के रूप में दी गई कैलसिड कंपनी की कैल्शियम सिरप की बोतल में मांस जैसा संदिग्ध टुकड़ा दिखाई दिया। महिला ने इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को दी। जैसे ही यह बात बाहर फैली, क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मरीजों के बीच दहशत जैसा माहौल बन गया।