(Small Cap Stock/ Image Credit: IBC24 News Customize)
Small Cap Stock: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स सोमवार को शेयर बाजार में खास ध्यान आकर्षित करेगा। कंपनी को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से आशय पत्र (LOA) मिलने के बाद स्टॉक में गतिविधि बढ़ने की उम्मीद है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 14% तक बढ़ा, जबकि पिछले छह महीनों में लगभग 13% गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद, पिछले पांच साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने निवेशकों को 13,500% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णागिरी शुल्क प्लाजा (TN) पर यूजर फी कलेक्शन और टॉयलेट ब्लॉक्स की मेंटेनेंस का ठेका उसे मिला है। इसके अलावा, अंकधल फी प्लाजा (महाराष्ट्र) पर भी कंपनी को फी कलेक्शन और आसपास की सुविधाओं के रखरखाव का ठेका मिला है। ये दोनों ऑर्डर ई-टेंडरिंग के तहत दिए गए हैं और इनकी समयसीमा एक साल है। कुल प्रोजेक्ट वैल्यू करीब 277 करोड़ रुपये है।
ऑर्डर मजबूत होने के बावजूद, कंपनी का Q2 FY26 तिमाही प्रदर्शन कमजोर रहा। इस दौरान हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स की आय करीब 102 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर लगभग 33% कम है। कंपनी को करीब 9.9 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में प्रॉफिट था। इससे साफ है कि कंपनी को वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ रहा है, खासकर तब जब स्टॉक अपनी मल्टीबैगर पहचान के चलते निवेशकों की नजरों में है।
फिर भी, कंपनी ने FY 2024–25 के लिए 0.20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया, जिसे 29 सितंबर 2025 की AGM में मंजूरी मिली। यह भुगतान 22 सितंबर 2025 तक शेयर रखने वाले निवेशकों को किया गया। अब NHAI से मिले नए ऑर्डर के बाद उम्मीद है कि कंपनी अपनी ग्रोथ ट्रैक पर लौटेगी और स्टॉक में नई तेजी देखने को मिल सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।