CG Film Bhulan the Maze : दर्शकों को पसंद आ रही ‘भूलन द मेज’, दिलचस्प है ​फिल्म की कहानी

Bhulan the Maze CG Film : यह छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी फिल्म है जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है..

  •  
  • Publish Date - May 28, 2022 / 02:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपर। Bhulan the Maze CG Film :   छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के धान, किसान, लोककला, संस्कृति, इंफ्रास्ट्रक्चर और यहां की बोली-भाषा से है। इसके साथ ही फिल्म जगत में नई पहचान के साथ भी छत्तीसगढ़ तेजी से उभर रहा है। हाल ही में रिलीज हुई भूलन द मेज देशभर के 100 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। बता दें कि रीजनल कैटेगरी में भूलन द मेज फिल्म को नेशनल अवॉर्ड नवाजा गया है। यह छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी फिल्म है जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर मनोज वर्मा की यह फिल्म भूलन कांदा उपन्यास पर आधारित है, इसके लेखक संजीव बख्शी हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : ‘सार्वजनिक तौर पर नहीं कह सकते कि वो व्यापारी के साथ हैं’ किसानों और व्यापारी के जमीन विवाद के बीच वायरल हुआ TI का वीडियो

दिलचस्प है भूलन कादा की ये कहानी

Bhulan the Maze CG Film :   फिल्म के टाइटल में भूलन शब्द का जिक्र है, इसका मतलब भूलन कांदा से है। यह छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाया जाने वाला एक पौधा है, जिस पर पैर पड़ने से इंसान सब कुछ भूलने लगता है। रास्ता भूल जाता है, वह भटकने लगता है, इस दौरान कोई दूसरा इंसान जब आकर उस इंसान को छूता है तब जाकर फिर से वह होश में आता है।

Bhulan the Maze CG Film :  इसी भूलन कांदा पर ”भूलन द मेज’ फिल्म में यही सब कुछ दिखया गया है। इसे गरियाबंद के महुआ भाठा गांव के जंगलों में शूट किया गया है। फिल्म का कुछ हिस्सा रायपुर में भी शूट किया गया है। अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी, गोलमाल में वसूली भाई का कैरेक्टर कर चुके एक्टर मुकेश तिवारी, कई टीवी सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके राजेंद्र गुप्ता भी इस फिल्म में हैं। बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने इस फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगिंग की है।

यह भी पढ़ें :  दोहरे हत्याकांड से दहल उठा इलाका, दोस्तों ने मिलकर ली दोस्तों की जान…

भूलन द मेज ने बनाया ये रिकॉर्ड
Bhulan the Maze CG Film :  भूलन द मेज को पहले कोलकाता, दिल्ली, ओरछा, आजमगढ़, रायपुर, रायगढ़, एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इटली एवं कैलिफोर्निया में भी पुरस्कार मिल चुका है। ”भूलन द मेज” के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने वाली छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म का रिकॉर्ड भी बन गया है। नई फिल्म नीति के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की फिल्म को एक करोड़ रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें :  मंदिर के कलश की छाया रोकने मोदी सरकार के मंत्री ने बनवा दी 50 फीट ऊंची दीवार, शाम होते ही लगता है शराबियों का डेरा

फिल्म के प्रीमियर में नजर आए कई नामचीन चेहरे

शुक्रवार को फिल्म भूलन द मेज रिलील हो गया। इस मौके पर​ फिल्म के प्रीमियर में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी पहुंचे। फिल्म के डायरेक्टर मनोज वर्मा समेत छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन चेहरे भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए।