Bhupesh Baghel in Bihar Election: बिहार में कांग्रेस की होने वाली है हार? पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद उठने लगे सवाल / Image: File
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “हमारे घर पर ED का छापा पड़ा। 15 दिन बाद CBI का छापा पड़ा। आज सीधी गिरफ्तारी की गई है। कांग्रेस पार्टी ने अदाणी के खिलाफ काम किया और इसी कारण यह कार्रवाई की गई है। शिकायत आ रही है कि पप्पू बंसल के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पप्पू बंसल के खिलाफ गैर जमानती वारंट है और वह इंसान खुलेआम घूम रहा है। इससे समझ आ जाता है कि शासकीय एजेंसी के माध्यम से षड्यंत्र हो रहा है।”
जानकारी के अनुसार, चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाला के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल द्वारा दिए गए बयान पर चैतन्य को गिरफ्तार किया गया है। पप्पू बंसल ने आबकारी घोटाले में 100 करोड़ का लेन देन किए जाने का बयान दिया था। सहेली ज्वेलस से चैतन्य द्वारा करोड़ों रुपये लेने का पप्पू बंसल ने दिया था बयान।
बता दें कि आज सुबह ही ईडी की टीम ने पूरे दल-बल के साथ भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास पर दबिश दी थी। यहां छानबीन के बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “हमारे घर पर ED का छापा पड़ा। 15 दिन बाद CBI का छापा पड़ा… आज सीधी गिरफ्तारी की गई है। कांग्रेस पार्टी ने अदाणी के खिलाफ काम किया और इसी कारण यह कार्रवाई की गई है… शिकायत आ रही है कि पप्पू बंसल… pic.twitter.com/mQQT12Yfic
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025