सीएम हाउस में कुमारी सैलजा के साथ बैठक पर भूपेश बघेल का बयान, कहा- लोगों ने तरह-तरह की बातें कही लेकिन…

सीएम हाउस में कुमारी सैलजा के साथ बैठक पर भूपेश बघेल का बयान! Bhupesh Baghel's statement on the meeting in CM House

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 01:30 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 01:30 PM IST

CM Bhupesh Baghel

रायपुर। Bhupesh Baghel’s statement कल यानी मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अचनाक छत्तीसगढ़ आई थी। जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। इस दौरान कुमारी शैलजा ने सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ बैठक ली है। सीएम हाउस में बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बैठक को लेकर तरह-तरह की बातें कही।

Read More: कर्मचारियों को मिलने जा रहा प्रमोशन का लाभ, चुनावी साल में बड़ा तोहफा देने जा रही यहां की सरकार

Bhupesh Baghel’s statement आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई है। 21 मई को पाटन में भरोसे का सम्मेलन होगा। 26 मई से संभागों में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। राष्ट्रीय नेता शामिल हों यह प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार सुबह अचानक रायपुर दौरे पर पहुंची। यहां से वे सीधे सीएम हाउस पहुंची। यहां उन्होंने हाई लेवल मीटिंग ली। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहे। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली।

Read More: नारायणपुर में पदस्थ बाबू किशोर मेश्राम को 3 साल की सजा, इस वजह से अपर सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अहम मुद्दे भी रखे गए। उन्होंने बताया कि 21 मई को पाटन में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 26 मई से संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी शुरू किया जाएगा।

Read More: प्रदेश में विश्वविद्यालयों के शिक्षक-कर्मचारियों का आंदोलन, अपनी इन मांगों को लेकर सरकार को दी चेतावनी

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने 6 दिन पहले ही रायपुर में एक बड़ी मीटिंग लेकर लौटीं थी। इसमें प्रदेश के सभी महापौरों की बैठक ली गई थी। सैलजा ने मंत्रियों से भी वन-टू-वन मुलाकात की थी। साल 2023 के चुनावों पर ये बैठक थी और प्रदेश प्रभारी ने सभी को जीत का टारगेट दिया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक