पेशावर, छह दिसंबर (भाषा) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मई 2023 में हुई हिंसक घटनाओं के संबंध में दर्ज ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ सभी मामलों को बंद करने की मंजूरी दे दी है।
नौ और 10 मई 2023 को दर्ज मामलों के संबंध में निर्णय शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी की अध्यक्षता में प्रांतीय सरकार की कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया।
सूचना मामलों पर मुख्यमंत्री के विशेष सहायक शफी जान ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने नौ और 10 मई 2023 को दर्ज मामलों को राजनीति से प्रेरित और साक्ष्यों के अभाव वाला करार दिया, और इसलिए उन्हें वापस लेने की मंजूरी दे दी।’’
इमरान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई 2023 को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस (लाहौर कोर कमांडर हाउस), मियांवाली एयरबेस और लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद स्थित आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी।
इमरान की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए भीड़ ने रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय पर भी पहली बार हमला किया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सहित पूरे देश में इसी तरह के विरोध-प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं।
भाषा शफीक पारुल
पारुल