Aakarshi Kashyap will become Deputy Superintendent of Police
Aakarshi Kashyap will become Deputy Superintendent of Police: रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के बीच सीएम भूपेश बघेल ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल सहित सभी मंत्रियों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और उसके बाद कुछ बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए, जिसमें कहा गया कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले आकर्षी कश्यप को सरकारी नौकरी मिलेगी।
Aakarshi Kashyap will become Deputy Superintendent of Police: आपको बता दें कि आकर्षी कश्यप कामनवेल्थ सिल्वर मेडल विनर है। दुबई में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय दल के चयन के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा तीन जनवरी को नोएडा (उत्तरप्रदेश) के राइस स्पोर्ट्स ऐरेना में चयन स्पर्धा का आयोजन हुआ, जिसमें 32वीं विश्व वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने असम की अश्मिता को हराकर भारतीय दल में अपना स्थान बनाई।