Sai Cabinet ke Faisle: साय सरकार का बड़ा फैसला, बदले गए छत्तीसगढ़ के इन 3 जगहों के नाम, जानिए पहले क्या था?

साय सरकार का बड़ा फैसला, बदले गए छत्तीसगढ़ के इन 3 जगहों के नाम, Big decision of the Chhattisgarh government, names of these 3 places in Chhattisgarh changed

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 05:15 PM IST

Sai Cabinet Decisions. Image Soruce- CGDPR

रायपुर: Sai Cabinet ke Faisle मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आय़ोजित कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। साय सरकार ने प्रदेश के तीन जगहों के नाम को बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। कैबिनेट ने कबीरधाम जिले के कवर्धा तहसील के ग्राम पंचायत गदहाभाठा का नाम परिवर्तन कर ग्राम पंचायत सोनपुर तथा बोड़ला तहसील के ग्राम पंचायत चण्डालपुर का नाम परिवर्तन कर ग्राम पंचायत चन्दनपुर किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं ग्राम पंचायत दामाखेड़ा का नाम ‘‘कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा‘‘ किए जाने का अनुमोदन किया गया।

Read More : Sai Cabinet ke faisle: दामाखेड़ा का नाम अब होगा ‘कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा’, साय कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला 

सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगी बैन हटी

Sai Cabinet ke Faisle मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की वर्ष 2025 के लिए स्थानांतरण नीति का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत जिला स्तर पर स्थानांतरण 14 जून से 25 जून तक प्रभारी मंत्री द्वारा और राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री की मंजूरी से होंगे, आवेदन 6 जून से 13 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। न्यूनतम दो वर्ष सेवा अनिवार्य है, गंभीर बीमारी, मानसिक/शारीरिक अक्षमता और सेवा निवृत्ति से पूर्व एक वर्ष के मामलों में विशेष सुविधा मिलेगी। अनुसूचित क्षेत्रों से स्थानांतरण हेतु एवजीदार अनिवार्य है, साथ ही सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में रिक्त पदों को भरने का विशेष प्रयास रहेगा। तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के मामलों में उनके संवर्ग की कुल संख्या का अधिकतम 10 प्रतिशत एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचाारियों में अधिकतम 15 प्रतिशत स्थानांतरण किए जा सकेंगे। परीविक्षाधीन अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। पति-पत्नी की एक स्थान पर पदस्थापना, ग्रामीण-शहरी संतुलन और पारदर्शिता के लिए राज्य स्तर के सभी स्थानांतरण आदेश ई-ऑफिस के माध्यम से जारी होंगे। जिला स्तर पर निर्धारित समयावधि में स्थानांतरण जारी कर उसी तिथि को आदेश की प्रति सामान्य प्रशासन विभाग को मेल करना होगा।

Read More : Gwalior Student Committed Suicide: 12वीं के छात्र ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी, जानें किस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम 

नवा रायपुर में कलाग्राम की होगी स्थापना

मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ राज्य की कला, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य में कलाग्राम की स्थापना के लिए नवा रायपुर अटल नगर में संस्कृति विभाग को 10 एकड़ भूमि निःशुल्क आबंटित करने तथा उक्त भूमि के विरूद्ध प्रतिपूर्ति राशि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को भुगतान करने का निर्णय लिया गया। यह कलाग्राम शिल्पकारों, लोक कलाकारों और परंपरागत कारीगरों के लिए एक समर्पित केंद्र होगा, जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि को सुदृढ़ करेगा और स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक स्थायी मंच भी प्रदान करेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने किन ग्राम पंचायतों के नाम बदले हैं?

सरकार ने गदहाभाठा को सोनपुर, चण्डालपुर को चन्दनपुर, और दामाखेड़ा को कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा नाम से बदलने का निर्णय लिया है।

सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर क्या नया आदेश आया है?

स्थानांतरण नीति 2025 के तहत अब ट्रांसफर की अनुमति दी गई है। आवेदन 6 जून से 13 जून तक लिए जाएंगे और ट्रांसफर आदेश 14 से 25 जून के बीच जारी होंगे।

क्या सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर हो सकता है?

नहीं, केवल उन्हीं कर्मचारियों का ट्रांसफर होगा जो कम से कम 2 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों। परीविक्षाधीन कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं होगा।

"कलाग्राम" क्या है और इसे कहाँ स्थापित किया जाएगा?

कलाग्राम एक सांस्कृतिक केंद्र होगा जो शिल्पकारों, लोक कलाकारों और पारंपरिक कारीगरों को मंच देगा। इसे नवा रायपुर अटल नगर में स्थापित किया जाएगा।

क्या यह कलाग्राम स्थानीय कलाकारों को अवसर देगा?

हाँ, यह परियोजना स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में मदद करेगी।