si murder
कोरिया। नगर सेना के SI की हत्या पर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों ने शव को पत्थर से बांध कर नदी में फेक दिया था। कल सोस इलाके में मिली SI की लाश मिली थी। मृतक एसआई दीपेंद्र सिंह 25 तारीख की रात से लापता थे, जो कि नगर सेना होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ थे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में नवगठित नगर पालिकाओं के लिए 2525 नए पद बनेंगे
मिली जानकारी के अनुसार नगर सेना के सब इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह की हत्या का कारण एक महिला के घर आने जाने से जुड़ा हुआ है। महिला के यहां मृतक एसआई का आना जाना लगा रहता था, जिसके कारण महिला के परिवार वाले नाराज थे। इसके बाद 11 बजे रात ही एसआई की हत्या कर शव को पत्थर से बांध कर गेज नदी में फेंक दिया था। 4 आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने जुर्म कबूल कर लिया है।
घटना की जांच में मृतक के मोबाईल लोकेशन ग्राम सोस का मिला था। वहीं होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ महिला होमगार्ड ने अपने कमाण्डेट से बताई कि दिनांक 25.10.2021 को उसके घर मृतक दीपेन्द्र सिंह उससे मिलने कुछ काम से आया था तथा उस दिन उसके घर पर रिश्तेदार मौजूद थे, इस सूचना पर थाना बैकुण्ठपुर में संदिग्धों को तलब कर कड़ाई से पूछताछ किया गया तब उन्होंने बताया कि दीपेन्द्र सिंह हमेशा घर पर आता-जाता था, जिससे आरोपीगण नाराज रहते थे।
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने वैटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
चारों आरोपियों के द्वारा हत्या करने का प्लान बनाकर दिनांक 25.10.2021 को जब दीपेन्द्र घर आया और घर से बाहर निकला तो चारों आरोपियों क्रमशः विकास कुमार, मथ्रूराम, सुशील, संदीप मिंज के द्वारा उसके साथ डंडा से मारपीट कर सिर में चोट पहुँचाकर हत्या की गई, मृतक के शव को छिपाने के उद्देश्य से मृतक को उसी के मोटर सायकल में लादकर सोस जंगल होते हुए उपरोक्त चारों आरोपी हथनीनदाह गेज नदी में ले जाकर नाइलोन की रस्सी से पत्थर से बांधकर मृतक के शव को पानी में डूबाकर छिपा दिए तथा उसके मोबाईल को वहीं पानी में फेंक दिया।
मृतक का जॅकेट सोस के जंगल में छिपा दिये एवं मृतक के पैंट को उतारकर ग्राम चेर सुनीत ढाबा के पास फेंक दिया, उसकी मोटर सायकल को एक बांध डबरी में और टोपी एवं जूता मोटर सायकल के डिक्की में डालकर मोटर सायफल को पानी में डाल दिया था।