छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, DA और HRA बढ़ाने का आदेश जारी, देखें किसे कितना लाभ

order issued to increase DA and HRA in chhattisgarh: मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान चालू वित्‍तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करते हुए डीए और एचआरए बढ़ाने की घोषणा की थी।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 04:16 PM IST

order issued to increase DA and HRA in Chhattisgarh

order issued to increase DA and HRA: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने बढ़े हुए DA, HRA का आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ DA, HRA का यह आदेश विगत एक जुलाई से लागू होगा।

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने महंगाई भत्‍ता (डीए) और गृह भाड़ा भत्‍ता (एचआर) बढ़ाने का आदेश किया जारी कर दिया है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान चालू वित्‍तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करते हुए डीए और एचआरए बढ़ाने की घोषणा की थी।

read more:  बॉलीवुड फिल्म DDLJ जैसी है इस फेमस गेंदबाज की लव स्टोरी! जानिए जीवन से जुड़ी रोचक बातें 

सरकार ने सातवां वेतनमान पा रहे कर्मियों का डीए चार प्रतिशत बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इससे राज्‍य इन कर्मियों को अब केंद्रीय कर्मचारियों के समान 42 प्रतिशत डीए मिलेगा। वहीं, छठवां वेतनमान वाले कर्मियों का डीए नौ प्रतिशत बढ़ाया गया है। उनका डीए अब 221 प्रतिशत हो गया है। बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई से दिया जाएगा।

रायपुर, भिलाई और दुर्ग शहर में रहने वालों को अब 10 प्रतिशत HRA

एचआर में बढोत्तरी आदेश के अनुसार रायपुर, दुर्ग और भिलाई शहर में रहने वाले कर्मचारियों को अब 10 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। अभी तक यह 9 प्रतिशत था। बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़, चिरमिरी, दिल्‍ली राजहरा, अंबिकापुर, धमतरी, भाटापारा और जांजगीर- चांपा में रहने वालों अब 6 के स्‍थान पर 7 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। राज्‍य के अन्‍य क्षेत्रों में रहने वाले कर्मियों को भी 7 प्रतिशत एचआरए दिया जाएगा। वहीं, दिल्‍ली में तैनात कर्मियों को 30 प्रतिशत एचआरए दिया जाएगा। अभी तक उन्‍हें 27 प्रतिशत एचआरए मिल रहा था।

23-6-1185665 (14) by Sanjay Bhushan on Scribd

24-5-1185666 (1) by Sanjay Bhushan on Scribd

read more:  समाप्त हुई TDS दाखिल करने की तारीख, करोड़ों लोगों ने भरे फॉर्म, जानें कब तक आएगा पैसा