Famous bowler Stuart Broad's love story
Famous bowler Stuart Broad’s love story: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड शानदार गेंदबाज़ी के अलावा अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। ब्रॉड बिना शादी के ही पिता बन चुके हैं। बता दें कि इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने एशेज़ के 5वें टेस्ट के ज़रिए अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला। अपनी पूरी क्रिकेट यात्रा के दौरान उन्होंने अपने असाधारण कौशल, समर्पण और प्रभावशाली उपलब्धियों के साथ खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वहीं, इंग्लिश गेंदबाज़ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म जैसी है स्टुअर्ट ब्रॉड की लव स्टोरी
स्टुअर्ट ब्रॉड के निजी जीवन में प्रसिद्ध संगीत कलाकार और मॉडल मोली किंग के साथ दिल छू लेने वाला रोमांटिक रिश्ता भी है। ब्रॉड की लव स्टोरी शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां दे जाएंगे’ से कम नहीं है। स्टुअर्ट ब्रॉड की गर्लफ्रेंड का नाम मॉली किंग है। ब्रॉड और मॉली की पहली मुलाकात 2012 में हुई थी। जब मॉली किंग की ब्रॉड से मुलाकात हुई थी, तब वो एक मैच में बतौर टीवी प्रजेंटर काम कर रही थीं।
साल 2016 में की थी सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रॉड से रिश्ता शुरू होने के बाद मॉली किंग ने अपना काम छोड़ दिया था। दोनों ने एक दूसरे को लंबे वक़्त तक डेट किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक से दूर सीक्रेट रखा। साल 2016 में दोनों ने सगाई कर ली। 2016 में सगाई करने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आई और 2018 में ब्रॉड और मॉली ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। हालांकि एक बार फिर दोनों के बीच सबकुछ ठीक हुआ और दोनों साथ आ गए। अभी ब्रॉड और मॉली ने शादी नहीं की है और शादी से पहले ही दोनों माता-पिता बन चुके हैं। मॉली किंग ने 2022 में बेटी को जन्म दिया था।
मॉली किंग सिंगर और मॉडल भी हैं। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में ब्रॉड ने 604, वनडे में 178 और टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट चटकाए हैं। अपनी पूरी क्रिकेट यात्रा के दौरान उन्होंने अपने असाधारण कौशल, समर्पण और प्रभावशाली उपलब्धियों के साथ खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है।