Bijapur News: बाघ की खाल की तस्करी और कई वन्यजीवों की खरीदी-बिक्री करने वाले 39 तस्कर गिरफ्तार, संबंधित 7 आरोपी अब भी फरार

Bijapur News: बाघ की खाल की तस्करी और कई वन्यजीवों की खरीदी-बिक्री करने वाले 39 तस्कर गिरफ्तार, संबंधित 7 आरोपी अब भी फरार39 smugglers arrested for buying and selling wildlife in Bijapur

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 12:24 PM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 12:27 PM IST

बीजापुर: 39 smugglers arrested for buying and selling wildlife in Bijapur बीजापुर जिले में 03 जुलाई को रुद्रारम गांव से बाघ की खाल की तस्करी में लिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया उस से जुड़े औऱ आरोपी फरार थे। पूरी जाँच आरोपियों के निशान देही पर कई गई और आरोपियों को भी पकड़ा गया। 18 जुलाई तक कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब तक 39 तस्करी को गिरफ्तार किया गया है।

Bhilai News: शहर और गांवों की सड़कों पर सरपट दौड़ने वाली बसें आज हो गई कबाड़, पब्लिक के पैसे से शुरू की गई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का फायदा जनता को ही नहीं मिल पा रहा

39 smugglers arrested for buying and selling wildlife in Bijapur गिरफ्तार आरोपी बाघ, तेंदुआ की खाल , कछुआ और कई वन्यजीवों के खरीदी-बिक्री में शामिल रहे। वर्तमान में भी प्रकरण से संबंधित 07 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बाघ की खाल,हिरण के सिंग एवं बाघ की हड्डियां ,तेंदुआ का खाल, कोटरी सिंग,कोटरी का कपाल, उल्लू का कपाल, उल्लू का पंजा, सांबर का सिंग,भालू का नाखून, कार, मोटरसायकल, मोबाईल फोन, जी.आई.तार. का फंदा एवं कई सामग्री बरामद की गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें