Reported By: Santosh Tiwari
,Mata Rukmani Ashram Poisoning Case| Photo Credit: IBC24
Mata Rukmani Ashram Poisoning Case: बीजापुर। माता रुक्मणी आश्रम धनोरा में विषाक्त भोजन खाने की वजह से बीमार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर अब 35 हो गई है। वहीं, 12 बच्चे अभी भी ICU में हैं। इसी ICU में भर्ती शिवानी तेलम को कल रात मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज जाने के दौरान भैरमगढ़ में शिवानी की मौत हो गई। शिवानी तीसरी कक्षा की छात्रा थी जो तूमनार निवासी थी। शिवानी तेलम का शव बीजापुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। इस मामले में कांग्रेस ने विधायक विक्रम मंडावी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है।
कांग्रेस विधायक विक्रम का आरोप
फूड पॉइजनिंग से बच्ची की मौत के मामले में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने दुख जताया और आरोप लगाया कि, छात्रा की मौत बीजापुर में लचर व्यवस्था का परिणाम है। स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद भी यहां की व्यवस्था नहीं सुधरी। विक्रम मंडावी ने कहा कि, सरकार आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है। परिणामस्वरूप जिले में लगातार मौत हो रही है। कांग्रेस विधायक ने मृतक छात्रा के परिजनों को उचित मुआवजा देने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है। इसे साथ ही कांग्रेस ने विधायक विक्रम मंडावी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है।
Mata Rukmani Ashram Poisoning Case| Photo Credit: IBC24 File
FAQ