Naxalite Encounter In Bijapur Update: जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा, 8 लाख रुपए का था इनाम

Naxalite Encounter In Bijapur Update: जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा, 8 लाख रुपए का था इनाम

  • Reported By: Santosh Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 08:57 PM IST

Naxalite Encounter In Bijapur Update/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में 11 महिला माओवादी सहित कुल 31 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद
  • मुठभेड़ में बस्तर डिवीजन सचिव हूंगा कड़मा
  • 8 लाख रुपए का था इनाम
  • पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने दी जानकारी

बीजापुर। Naxalite Encounter In Bijapur Update:  नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में 11 महिला माओवादी सहित कुल 31 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद हुए। मुठभेड़ में मारे गये 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है, शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है।  मुठभेड़ में और अधिक नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है l Re-enforcement के लिए अतिरिक्त DRG/STF/Bastar Fighters/CRPF बल को रवाना किए गया।

Read More: अरविंद श्रीनिवास ने USAID पर टेस्ला के सीईओ को दी चुनौती, कहा- ‘Elon Musk, मुझे रोक सको तो रोक लो…’; 

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि, वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 40 दिनों में कुल 65 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए। सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters एवं अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। शहीद जवानों का बलिदान हमारे संकल्प के लिए प्रेरणा होगा। मुठभेड़ में मारे गये 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है, शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है।

Read More: Gwalior Murder News: प्रेम प्रसंग में युवक की खौफनाक हत्या, प्रेमिका के भाईयों ने पीट-पीटकर तोड़ दी पैर से लेकर पसलियां 

Naxalite Encounter In Bijapur Update:  हुंगा कर्मा, डीव्हीसीएम, वेस्ट बस्तर डिवीजन, ईनाम 08.00 लाख,मंगु हेमला, निवासी सावनार, थाना गंगालूर,पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर, ईनाम 05.00 लाख ईनाम. सुभाष ओयाम, एसीएम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख. सन्नू, एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख,रमेश, नेशनल पार्क एरिया, पार्टी सदस्य, ईनाम 02.00 लाख बाइट – पी. सुंदर राज… बस्तर आई जी

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

मुठभेड़ में मारा गया बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा कौन था?

हुंगा कर्मा बस्तर डिवीजन का सचिव था और एक प्रमुख नक्सली नेता के रूप में पहचाना जाता था। 

क्या मुठभेड़ में हुंगा कर्मा का कोई आतंकवादी कृत्य था?

हाँ, हुंगा कर्मा का नाम कई नक्सली गतिविधियों और आतंकवादी कृत्यों में शामिल था। वह बस्तर क्षेत्र में नक्सली समूहों के लिए महत्वपूर्ण था।

बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा की भूमिका क्या थी?

हुंगा कर्मा नक्सली संगठन में एक उच्च पदस्थ सदस्य था और बस्तर डिवीजन में नक्सल गतिविधियों को संगठित करने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

ताजा खबर