Bijapur News: रैन बसेरा बना नशाखोरी का अड्डा, या़त्री प्रतीक्षालय में चला रहा था ये काम, सूचना मिलते ही कलेक्टर ने भेजा नोटिस

Bijapur News: रैन बसेरा बना नशाखोरी का अड्डा, या़त्री प्रतीक्षालय में चला रहा था ये काम, सूचना मिलते ही कलेक्टर ने भेजा नोटिस

Bijapur News: रैन बसेरा बना नशाखोरी का अड्डा, या़त्री प्रतीक्षालय में चला रहा था ये काम, सूचना मिलते ही कलेक्टर ने भेजा नोटिस

Bijapur News


Reported By: Santosh Sharma,
Modified Date: February 25, 2024 / 12:53 pm IST
Published Date: February 25, 2024 12:45 pm IST

बीजापुर। Bijapur News: बीजापुर जिले के बस स्टैंड के पास बने रैन बसेरा में आए दिन नशा खोरी का अड्डा बनने कि शिकायत आते रहती हैं। इस पर कलेक्टर ने बस स्टेण्ड समेत रैन बसेरा पहुंच कर यहां के स्थिति का जायजा लिया जिसमें देखा कि बीजापुर नया बस स्टैण्ड में या़त्री प्रतीक्षालय में अनाधिकृत कब्जा कर होटल संचालित करने वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर उनके एलाटमेंट एरिया कि जानकारी लेकर उसे खाली कराने के निर्देश दिया। वहीं रैन बसेरा मे दो व्यक्ति बिना किसी परिचय पत्र जमा किए, रजिस्टर में नाम एंट्री किए बगैर विगत तीन दिन से रह रहे थे साथ ही शिकायत एवं सुझाव पेटी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने रजिस्टर को जब्त कर संचालक के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

Read More: Bhanupratappur News: निर्माण कार्य में देरी से परेशान नगरवासियों ने किया चक्काजाम, नाराजगी जताते हुए कही ये बात 

Bijapur News: बस स्टैण्ड काम्पलेक्स संचालित दुकानदारों से उनके एलाटमेंट बिजली बिल नियमित पटाने सहित परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। बस स्टैण्ड के पीछे सामुदायिक शौचालय मे एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपने व्यवसायिक समानों को रखे जाने, नशाखोरी किए हुए स्थिति में पाए जाने पर उक्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन को जिले में बाहर से आने वाले, यहाँ रूकने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच पड़ताल करने एवं संदिग्ध पाए जाने पर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 ⁠


लेखक के बारे में